एक्सप्लोरर
Prabhas Networth: 45 साल के प्रभास के पास करोड़ों की दौलत, जानिए कैसे करते हैं ‘बाहुबली’ कमाई
Prabhas Net worth: साउथ के स्टार प्रभास की कमाई और उनकी सफलता की कहानी बहुत खास है. उन्होंने बहुत मेहनत से ये खास पहचान बनाई है. जानिए उनके करियर और नेटवर्क के बारे में
उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रवास राजू जिसको सब प्रभास के नाम से जानते हैं. वह एक इंडियन एक्टर हैं जो ज्यादातर तेलुगू सिनेमा में काम करते हैं. प्रभास तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हाई पैड एक्टर्स में से एक हैं, और उन्हें रिबेल स्टार के नाम से भी जाना जाता है. वह तेलुगू सिनेमा के सबसे कमर्शियली सक्सेसफुल एक्टर्स हैं, और 2015 से लेकर अब तक फोर्बेस इंडिया के सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में भी शामिल है.
1/8

प्रभास का असली नाम है उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रवास राजू है. वो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट से पूरी इंडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अब वह अपने नेक्स्ट फिल्म 'द राजा साब' के साथ फैंस के बीच वापस आने वाले हैं जिसका टीजर रिलीज हो चुका है.
2/8

प्रभास अपनी कार कलेक्शन को लेकर काफी पैशनेट हैं. उनके पास रोल्स-रॉयस फैंटम, जैगवार XJ, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज बेंज जैसे हाई एंड कार है.
3/8

हैदराबाद में उनका एक बड़ा और लग्जरियस फार्म हाउस है. जहां वह अपने फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी अलग-अलग प्रॉपर्टीज में अच्छा इन्वेस्टमेंट किया है, जो उनकी फाइनेंशियल स्ट्रैंथ का प्रूफ है.
4/8

प्रभास का बहुत फेम और पैसे होने के बावजूद भी वह अपने लाइफस्टाइल को बहुत सिंपल रखते हैं. वह मीडिया में ज्यादातर दिखाई नहीं देते हैं और अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखते हैं
5/8

प्रभास ने बाहुबली सीरीज के थ्रू पूरी इंडिया में अपना नाम बनाया. उनके एक्टिंग स्टाइल और डेडीकेशन ने उन्हें बहुत बड़े स्तर बनाए. जिससे उनकी डिमांड हर लैंग्वेज के फिल्म में बढ़ गई.
6/8

प्रभास की इनकम उनकी फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और अपने प्रोडक्शन हाउस से आती है. एक फिल्म के लिए वह अब 100 करोड़ तक चार्ज करते हैं, जो उन्हें इंडिया के हाईएस्ट पैड एक्टर्स में से एक बनाता है.
7/8

2025 के एस्टीमेट के मुताबिक प्रभास की टोटल नेटवर्थ करीब 241 करोड़ के आसपास है, और उन्होंने फिल्म कल्कि 2898 एडी के लिए 150 करोड़ तक कमाए हैं.
8/8

प्रभास अपनी इमेज की वजह से कुछ सेलेक्ट ब्रांड के साथ ही काम करते हैं. हर एंडोर्समेंट डील से वह 56 करोड़ कमा लेते हैं.
Published at : 16 Jun 2025 02:47 PM (IST)
Tags :
Prabhasऔर देखें
Advertisement
Advertisement
























