एक्सप्लोरर
30 करोड़ की छोटी सी फिल्म इतने बड़े रिकॉर्ड भी बना सकती है? किसी ने सोचा भी नहीं होगा
Box Office: इस मलयालम फिल्म ने सभी को अपनी कहानी और किरदारों से इस कदर बांधे रखा कि सभी इसके दीवाने हो गए. बिना किसी बड़े कास्ट के फिल्म लगातार ये रिकॉर्ड बना रही है. जानें फिल्म की हर एक डिटेल.
इस मलयालम फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 30 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म इन दिनों सभी की जुबान पर छाई हुई है. यहां एक-एक कर जानिए फिल्म के सारे रिकॉर्ड के बारे में.
1/7

हम जिस फिल्म की बात कर कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' है. ये फिल्म थिएटर्स में 28 अगस्त को रिलीज हुई थी और बिना किसी बड़े स्टारकास्ट के ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करती रही.
2/7

इस फिल्म के पहले रिकॉर्ड कर गौर करें तो महज 30 करोड़ के बजट पर बनी ये मलयालम फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ के क्लब में अपनी एंट्री कर चुकी है.
3/7

इस मलयालम फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज कर दूसरा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सैक्निल्क के मुताबिक कल्याणी प्रियदर्शन की इस फिल्म ने ₹ 210.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.
4/7

इसके साथ ही कल्याणी प्रियदर्शन की इस मूवी ने इस साल टॉप 3 कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह तय कर ली है. कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक ये इस साल थुडारम और एल 2 एम्पुरान के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.
5/7

इसके साथ ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर सकती है. ऑडियंस को कल्याणी प्रियदर्शन के रूप में उनकी पहली महिला सुपरहीरो मिल चुकी है. अदाकारा ने अपने एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से सभी का दिल जीत लिया है और फैंस भी उनकी तारीफ में पुल बांध रहे हैं.
6/7

भारत की पहली महिला सुपरहीरो बनने के साथ ही कल्याणी प्रियदर्शन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब वो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार करने वाली पहली एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
7/7

इस फिल्म को 28 अगस्त में मलयालम में रिलीज किया गया और बाद में 4 सितंबर को इसका हिंदी वर्जन भी रिलीज. इसके जरिए फिल्म को हिंदी ऑडियंस का भी फायदा मिला जिससे इसकी कलेक्शन में काफी उछाल नोटिस किया गया.
Published at : 11 Sep 2025 08:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























