एक्सप्लोरर
कभी टीवी पर राज करती थीं ये बहुएं….आज छोटे पर्दे पर नहीं आती नज़र, कोई बनी पॉलिटिशियन किसी ने पकड़ी बॉलीवुड की राह
स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

Smriti Irani - समृति ईरानी को सबसे पहले शोहरत मिली थी क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल से जिसमें उन्होंने तुलसी का किरदार निभाया था. ये शो तकरीबन 8 सालों तक चला. लेकिन इस शो के बाद स्मृति ईरानी ने राजनीति में कदम रख लिया और आज वो जानी मानी पॉलीटिशियन हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

Sakshi Tanwar - क्योंकि सास भी कभी बहू थी को अगर किसी शो ने टक्कर दी तो वो था कहानी घर घर की जिसकी लीड एक्ट्रेस थीं साक्षी तंवर. साक्षी तंवर ने छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. उन्हें दंगल में आमिर खान की पत्नी के किरदार में खूब पसंद किया गया. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

Prachi Desai - प्राची देसाई भी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय किया. कसम से सीरियल में बानी का किरदार निभाकर घर घर में फेमस हुईं प्राची देसाई ने रॉक आन, लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में काम किया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

Ragini Khanna - स्टार प्लस के शो ससुराल गेंदा फूल में सुहाना का किरदार निभाने वालीं रागिनी खन्ना को आप भूले तो नहीं. इस सीरियल से पहले भी कई धारावाहिकों में रागिनी खन्ना नजर आईं तो साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी काम किया. लेकिन फिलहाल वो कभी कभी ही छोटे पर्दे पर नजर आती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

Mouli Ganguly - सस्पेंस मिस्ट्री सीरियल कहीं किसी रोज़ में शाइना का किरदार निभाने वालीं मौली गांगुली छोटे पर्दे से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं. लेकिन जब ये शो टेलीकास्ट हुआ तो इसे खूब पसंद किया गया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

Aamna Sharif - अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहने वालीं आमना शरीफ ने साल 2003 में टेलीकास्ट हुए कहीं तो होगा सीरियल में कशिश की भूमिका निभाई थी. और ये शो 2007 तक चला. इसके बाद आमना ने फिल्मों का रुख किया और वो आलू चाट जैसी फिल्मों में पसंद की गईं. आखिरी बार उन्हेंं कसौटी जिदंगी की के सेकेंड सीजन में कोमोलिका के रोल में देखा गया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 02 Jul 2021 10:07 PM (IST)
और देखें























