एक्सप्लोरर
ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं तू अभी तक है हसीं: वक्त को कर लिया है मुट्ठी में कैद, 50 की उम्र में भी 30 की लगती हैं ये हसीनाएं
फोटो- सोशल मीडिया
1/6

अमीषा पटेल- इनकी अदाएं देख इनकी उम्र का पता लगा पाना मुश्किल है. कहो ना प्यार है वाली मासूमियत आज भी अमीषा के चेहरे पर नजर आती है. खास बात ये है कि 44 के पार होने के बाद भी अमीषा ने आज तक शादी भी नहीं की है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
2/6

शिल्पा शेट्टी- अब बाजीगर गर्ल की खूबसूरती के बारे में क्या कहें. हसीन ऐसीं कि फूल भी शरमा जाए. दिन-ब-दिन जवान ही हुए जा रही हैं. शिल्पा शेट्टी को देखकर क्या कोई कह सकता है कि मोहतरमा 45 साल की हो चुकी हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Published at : 16 Apr 2021 10:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























