एक्सप्लोरर
KGF Chapter 2 में बने हैं अधीरा, पहले भी नायक से ज्यादा खलनायक बनकर छा चुके हैं संजय दत्त
संजय दत्त
1/7

संजय दत्त 80 और 90 के दशक के उन सुपरस्टार्स में से हैं जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आज भी संजय दत्त की फिल्मों को देखने की होड़ सी नजर आती हैं.
2/7

अब जल्द ही संजय दत्त केजीएफ चैप्टर 2 में अधीरा का निगेटिव किरदार निभाने जा रहे हैं. खास बात ये है कि नायक से ज्यादा उन्हें खलनायक के रूप में ज्यादा पसंद किया गया और इसका सबूत उनकी पहले आई कई फिल्में दे चुकी हैं.
3/7

खलनायक- इस फिल्म में संजय दत्त ने पहली बार निगेटिव रोल निभाया था और आज भी अगर संजय की टॉप मूवी या टॉप किरदार की बात हो तो खलनायक का नाम सबसे पहले आता है.
4/7

वास्तव- इस फिल्म में संजय दत्त गैंगस्टर के किरदार में दिखे थे जो मजबूरी के चलते हथियार उठा लेता है. 1999 में रिलीज ये फिल्म संजय दत्त के करियर की बेहतरीन फिल्म है.
5/7

मुसाफिर में भी संजय दत्त का किरदार निगेटिव ही था. फिल्म भले ही ज्यादा हिट नहीं रही. लेकिन संजय दत्त के गाने, लुक और इस फिल्म मे बोले गए डायलॉग खूब पसंद किए गए.
6/7

अग्निपथ- कांचा नाम का किरदार निभाकर संजय दत्त ने इस फिल्म में फैंस को खूब डराया. उनका लुक तो इस फिल्म में जबरदस्त था ही उस पर उनकी एक्टिंग ने मानो लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए.
7/7

पानीपत- पानीपत में जहां अर्जुन कपूर मराठा शासक के तौर पर दिखे तो वहीं संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया था. जो निगेटिव किरदार था.
Published at : 05 Apr 2022 08:06 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























