एक्सप्लोरर
Sana Khan On Hijab: ग्लैमर की दुनिया छोड़ सना खान ने क्यों चुना हिजाब? एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में एक नाम सना खान का भी था. ऐसे में जब उन्होंने हिजाब अपनाया तो लोगों के लिए यकीन करना भी मुश्किल हो चुका था. अब वो सिर्फ हिजाब में तस्वीरें शेयर करती हैं
सना खान का हिजाब पर खुलासा
1/8

2020 में सना खान ने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर जानकारी दी कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं और अब हिजाब पहनेंगी तो ये काफी शॉकिंग था.
2/8

इन सबके अलावा सना ने मुफ्ती अनस संग निकाह कर लिया और निकल पड़ी धर्म के रास्ते पर. सना ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा खुद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर किया था.
3/8

हिजाब पहनने के फैसले के बारे में बात करते हुए सना ने कहा कि मानती हूं मेरी पिछली जिंदगी में सबकुछ था मेरे पास नाम, पैसा, दौलत, शोहरत.
4/8

सना ने आगे कहा कि तब वो सबकुछ कर सकती थीं, जो वो करना चाहती थीं. लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें खुशी महसूस नहीं होती थी. इसकी वजह से सना डिप्रेशन में भी चली गईं.
5/8

सना ने बताया कि फिर उन्हें अल्लाह ने संकेत दिया. 2019 में रमजान के महीने में सना को सपने में उनकी जलती हुई कब्र दिखाई दी. सना ने उस कब्र में खुद को देखा था.
6/8

सना ने सोचा कि ये अल्लाह का संकेत ही है कि अगर मैं नहीं बदली तो मेरा ऐसा ही अंत होगा. सना कहती हैं मुझे अच्छे से वो बदलाव याद है जो उस वक्त हुए थे.
7/8

सना ने एक रात बहुत ही खूबूसरत संदेश पढ़ा जिसमें लिखा था कि आप ये कभी नहीं चाहेंगे कि हिजाब पहनने का आपका पहला दिन आपका आखिरी दिन हो. सना को भीतर तक इस बात ने छुआ और वो रोने लग गईं.
8/8

सना जब अगली सुबह उठीं, तो उनका बर्थडे था. उन्होंने पहले से बहुत सारे स्कार्फ खरीदे थे. उसे सना ने बांधा और खुद से वादा किया कि कभी इसे नहीं हटाएंगी.
Published at : 14 Dec 2022 04:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























