एक्सप्लोरर
रीयल लाइफ में एक दूसरे से नफरत करते हैं टीवी पर दिखने फेमस हो चुके ये कपल्स, जानिए डिटेल्स
Image_(11)
1/10

टीवी पर कपल गोल और हैप्पी मैरिज लाइफ की फीलिंग करवाने वाले कई सेलेब्स को लोगो काफी पसंद करते हैं और उनको फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आपको कपल गोल्स की सीख देने वाले ये सेलेब्स रियल लाइफ में एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते. यहां हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं.
2/10

इस क्रम में सबसे पहला नाम टीवी के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा के सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली का नाम आता है. दोनों के बीच कोल्ड वॉर है. खबर है कि सेट पर दोनों एक-दूसरे से कन्नी काटते फिरते हैं.
3/10

ये हैं मोबब्बते में लीड रोल निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल ऑनस्क्रीन सबसे रोमांटिक जोड़ी मानी जाती रही है. लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे से सीधे-मुंह बात भी नहीं करते.
4/10

सिद्धार्थ शुक्ला और तोरल रसपुत्रा के बीच काफी मतभेद था. 'बालिका बधू' में दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों सेट पर बात तक नहीं करते थे. यहां तक कि दोनों रिहर्सल भी साथ नहीं करते थे.
5/10

‘देवों के देव महादेव’के सेट पर कई बार देखा गया कि मोहित रैना और सोनारिका भदौरिया बीच बात नहीं होती थी. रियल लाइफ में दोनों के बीच अच्छी बातचीत नहीं थी.
6/10

हिना खान और करण मेहरा ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिए अपनी पहचान बनाई. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. लेकिन दोनों के बीच बात नहीं होती थी. कहा जाता है कि हिना की वजह से ही करण ने इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था.
7/10

विवियन डीसेना और दृष्टि धामी भी टीवी सीरियल ‘मधुबाला’सेट पर सिर्फ सीन शूट होने के दौरान ही बात करते. ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते थे.
8/10

‘दिया और बाती हम’के सेट पर दीपिका सिंह और अनस राशिद के बीच भी बात नहीं होती थी. दोनों सिर्फ शूटिंग के दौरान बात करते और शूटिंग खत्म होते ही दोनों एक-दूसरे के लिए अंजान हो जाते.
9/10

सीरियल ‘बेइंतहा’ में प्रीतिका राव और हर्षद अरोड़ा ने साथ काम किया था. दोनों सिर्फ सेट पर ही बात करते थे. शूटिंग खत्म होने के बाद ऐसा लगता था दोनों एक-दूसरे के लिए अंजान हैं.
10/10

इंडियन आइडल फेम मेयांग चांग और मोनाली ठाकुर एक साथ एक शो में नजर आए थे लेकिन इस दौरान दोनों एक-दूसरे नजरें मिलाने से बचते दिखाई दिए थे.
Published at : 23 Jun 2021 12:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























