एक्सप्लोरर
Reel To Real Life Couple: रील से रियल लाइफ कपल बने ये स्टार्स, ब्रेकअप की वजह बना धोखा और मारपीट
बॉलीवुड जोड़ी
1/8

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. सलमान और कैटरीना ने एक साथ 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. दोनों का रियल लाइफ में ब्रेकअप हुए बहुत लम्बा वक़्त गुज़र गया लेकिन इनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी अब भी हिट है.
2/8

सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra) और आलिया (Alia Bhatt) दोनों ने अपना बॉलीवुड करियर एक साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर से शुरू किया था. दोनों के लव अफेयर की खबरें पहली मूवी से आना शुरू हो गई थीं, पर बाद में दोनो ने ये कन्फर्म किया कि वो दोनो बस बेहद अच्छे दोस्त थे.
3/8

सलमान और ऐश्वर्या के अफेयर के किस्से किसी से छुपे नहीं है. उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी सुपरहिट फिल्म में साथ काम किया है. दोनो का अफेयर बहुत ही गंदे और अपमानजनक मोड़ पर जाकर खत्म हुआ था.
4/8

रणबीर और कैटरीना का प्यार मूवी 'अजब प्रेम की गजब कहानी' से शुरू हुआ था. पर कुछ समय बाद ही रणबीर का नाम नर्गिस के साथ जुड़ने लगा था. और अब रणबीर और कैटरीना का ब्रेकअप हुए काफी वक़्त बीत गया है..
5/8

रणवीर और अनुष्का का ऑफस्क्रीन रोमांस 'बैंड बाजा बारात' से शुरू हुआ, और तभी से इनकी ऑफ स्क्रीन लव स्टोरी के रयूमर भी शुरू हो गए थे. दोस्ती से प्यार तक का रिलेशन इनका 3 साल तक चला इसके बाद इन दोनो ने अपने रास्ते जुदा कर लिए थे.
6/8

रणबीर और दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की ऑन स्क्रीन सुपरहिट जोड़ियों में से एक है, दोनो की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री और लव अफेयर भी बॉलीवुड गलियारों में छाया रहा. दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवा लिया था, पर रणबीर ने दीपिका से चीट करके इस रिश्ते को खत्म कर दिया.
7/8

शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक है. दोनो ने फिदा और जब वी मेट जैसी हिट फिल्म में साथ काम किया है . जब वी मेट की शूटिंग खत्म होते-होते इनका रिश्ता भी खत्म हो गया था.
8/8

प्यार और धोखे से भरा रहा इन स्टार्स का रिश्ता. रिश्ता तोड़ सालों बाद थामा दोस्ती का हाथ.
Published at : 23 Jan 2022 08:48 PM (IST)
और देखें























