एक्सप्लोरर
आखिर क्यों फुटपाथ पर ही बैठकर रोने लगीं Rakhi Sawant? वजह जानकर हो जाएंगे इमोशनल
फोटो - राखी सावंत
1/6

बीते दिनों राखी सावंत घर से सब्जियां लेने निकली थीं और रेट सुनकर खूब हो हल्ला किया था. इस खबर को लेकर वो खूब सुर्खियों में छाई थीं. वहीं एक बार फिर राखी चर्चाओं में आ गई हैं.
2/6

इस बार राखी सावंत नजर आई हैं फुटपाथ पर वो भी रोते हुए. अब आप सोचेंगे कि भला माजरा क्या है? आखिर ऐसा क्या हुआ कि राखी सावंत को फुटपाथ पर रोने की नौबत आ गई.
3/6

तो चलिए आपको मामला बता देते हैं. दरअसल, आज राखी सावंत की मां का कैंसर का ऑपरेशन था, जिसमें सलमान खान ने काफी मदद की है.
4/6

आज ऑपरेशन से पहले राखी सावंत ने सलमान का खूब थैंक्यू किया. वहीं जब पैपराजी ने उन्हें घेरा तो और भी भावुक हो गईं और भगवान का शुक्रिया अदा बीच सड़क पर ही करने लगीं.
5/6

इससे पहले राखी सावंत ने अपनी मां के साथ वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने और उनकी मां ने भाईजान का शुक्रिया अदा किया था.
6/6

राखी सावंत ने इस वीडियो में बताया है कि सलमान खान ने इस ऑपरेशन का पूरा खर्चा उठाया है. इससे पहले भी सलमान राखी सावंत की मां के इलाज में काफी मदद कर चुके हैं.
Published at : 19 Apr 2021 08:15 PM (IST)
Tags :
Rakhi Sawantऔर देखें























