एक्सप्लोरर
सालों बाद हुआ खुलासा, राजेश खन्ना और जीतू ने श्रीदेवी-जया प्रदा को दो घंटे के लिए कमरे में कर दिया था लॉक, जानिए वजह
श्रीदेवी-जया प्रदा
1/6

बॉलीवुड में एक्ट्रेस के बीच झगड़ा होना कोई नई बात नहीं है. ऐसा कई बार सामने आता है कि जब दो एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर आपस में लड़ जाती हैं, लेकिन जया प्रदा और श्रीदेवी के बीच न कोई झगड़ा था न कोई मन-मुटाव लेकिन फिर भी दोनों आपस में बात नहीं करती थीं.
2/6

हाल ही में इंडियन आइडल 12 का हिस्सा बनी जया प्रदा ने इसका किस्सा साझा किया. जया ने बताया कि हमारा आपस में कुछ झगड़ा नहीं था, लेकिन पता नहीं हम दोनों का आपस में केमिस्ट्री मैच नहीं करता था. डास से लेकर ड्रेस तक हम आपस में कंपीटीशन करते थे.
3/6

जया प्रदा ने आगे बताया, 'बावजूद इन सबके हम दोनों एक-दूसरे से नजर नहीं मिलाते थे और हमें रोजाना एक ही सेट पर एक-दूसरे से इंट्रोड्यूस करवाना पड़ता था. हम दोनों एक-दूसरे को नमस्ते करते थे और आगे बढ़ जाते थे.'
4/6

बॉलीवुड दीवा ने बताया कि एक बार लीजेंड्री एक्टर जीतू और राजेश खन्ना ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया था जिससे दोनों कम से कम एक दूसर से बात तो करें और हम दोनों करीब एक से दो घंटा एक ही कमरे में रहे.
5/6

जया ने बताया कि इतने लंबे समय तक कमरा बंद रहने के बावजूद उन दोनों ने आपस में कोई बात नहीं की और जीतू ने परेशान होकर दरवाजा खोला तो श्रीदेवी जी मुस्कुरा कर बाहर चली गईं. मैंने कहा कि कुछ बात नहीं हुई.
6/6

जया प्रदा की ये कहानी सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं. जय भानुशाली तो उल्टा चौंक ही जाते हैं. बाद में जया प्रदा श्रीदेवी की मौत पर शौक जताती हैं और कहती हैं कि अगर आज वो होतीं तो हम खूब बात करते.
Published at : 22 Apr 2021 07:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट






















