एक्सप्लोरर
Priyanka Chopra से लेकर Deepika Padukone तक, दो रीति रिवाजों से हुईं इन स्टार्स की शादी!
दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा
1/5

बात आज कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स की जिनकी ना सिर्फ शादी ने सुर्खियां बटोरीं बल्कि इनकी शादी की रस्मों ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा. दरअसल, इन सेलेब्स की शादी में दो तरह की रीति-रिवाजों से शादी हुई थी. आइए नज़र डालते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही चर्चित सेलिब्रिटी वेडिंग्स पर…
2/5

प्रियंका चोपड़ा - निक जोनस : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की शादी अमेरिकन सिंगर निक जोनस से 01 दिसंबर 2018 को हुई थी. यह शादी राजस्थान के आलीशान उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. इस शादी की ख़ास बात यह थी कि इसे पहले हिंदू रीति रिवाजों और इसके ठीक बाद इसाई रीति रिवाजों से संपन्न करवाया गया था.
3/5

नेहा कक्कड़ - रोहन प्रीत सिंह : बॉलीवुड की चोटी की एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ की शादी सिंगर रोहनप्रीत से 24 अक्टूबर 2020 को हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में भी दो अलग-अलग रस्में देखने को मिली थीं. जहां दिन में आनंद कारज का फंक्शन हुआ था वहीं, शाम को पंजाबी स्टाइल में शादी का आयोजन किया गया था.
4/5

जेनेलिया डिसूजा - रितेश देशमुख : आपको बता दें कि जेनेलिया धर्म से इसाई हैं वहीं, रितेश महाराष्ट्रियन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों स्टार्स की शादी की रस्में भी दो दिन चली थीं. रितेश-जेनेलिया की शादी इसाई और महाराष्ट्रियन रीति रिवाजों से हुई थी.
5/5

रणवीर सिंह - दीपिका पादुकोण : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी साल 2018 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. यह शादी 14 -15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई थी. आपको बता दें कि रणवीर सिंह जहां सिंधी हैं वहीं दीपिका कोंकणी, इस बात का पूरा ख़याल इस शादी में भी रखा गया था. दो दिन चली यह शादी सिंधी और कोंकणी रीति रिवाजों से हुई थी.
Published at : 23 Nov 2021 07:23 PM (IST)
और देखें























