एक्सप्लोरर
टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ से पहले OTT पर देख डालें ये स्पाई थ्रिलर मूवीज
OTT Movies: अगर आप टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' का इंतजार कर रहे हैं. तो हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद उन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. जिसमें इसी की तरह बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा.
जब जासूसी थ्रिलर की बात आती है, तो टॉम क्रूज ने ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. हाल ही में इसकी सीक्वेल ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर रिलीज़ किया. जिसके बाद हर कोई इसकी रिलीज को बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसी बीच हम आपके लिए रोमांच और एक्शन से भरी कुछ फिल्में की लिस्ट लाए हैं. जिन्हें आप Amazon Prime Video, JioHotstar और Netflix पर आसानी से देख सकते हैं.
1/7

Casino Royale (अमेज़ॅन प्राइम वीडियो) - जेम्स बॉन्ड उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में डैनियल क्रेग ने जेम्स बॉन्ड का रोल निभाया है. ये फिल्म बॉन्ड पर आधारित है, जो आतंकवादियों को फंड देने वाले एक निजी बैंकर ले शिफ्रे को एक उच्च-दांव पोकर गेम जीतने से रोककर उसे खत्म करने के मिशन पर निकलता है. फिल्म जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरी है.
2/7

The Bourne Identity (अमेज़ॅन प्राइम वीडियो) - द बॉर्न आइडेंटिटी लोकप्रिय बॉर्न फ़्रैंचाइज़ की पहला पार्ट है. ये रॉबर्ट लुडलम के 1980 के उपन्यास पर आधारित एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Published at : 12 Apr 2025 03:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























