एक्सप्लोरर
Mirzapur की गोलू जीती हैं रईसों वाली जिंदगी, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं एक्ट्रेस
Shweta Tripathi Aka Golu: श्वेता त्रिपाठी ने गौगामिनी गुप्ता यानी गोलू के किरदार में बहुत तारीफे लूटी हैं. क्या आप जानते हैं असल जिंदगी में वो लैविश लाइफ एंजॉय करती हैं. जानिए उनकी नेटवर्थ.
गोलू के किरदार में श्वेता त्रिपाठी ने बहुत तारीफे बटोरी हैं. इस किरदार के जरिए उनकी पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा भी हुआ है.वो ओटीटी की स्टार कहलाती हैं. यही स्टार आज आलीशान जिंदगी भी जीती हैं. जानिए कितने करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं मिर्जापुर की गोलू.
1/7

पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में श्वेता त्रिपाठी ने जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स दिखाया था. हाथ में पिस्तौल लिए उनका अलग ही अवतार देखने को मिला.
2/7

सीरीज में उन्हें गजागामीनी गुप्ता यानी गोलू की भूमिका निभाई थी. इस किरदार के जरिए उनके पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा भी हुआ. हालांकि एक्ट्रेस कभी इस इंडस्ट्री में आना नहीं चाहती थीं.
Published at : 15 Jul 2025 05:42 PM (IST)
और देखें























