एक्सप्लोरर
Best Zee5 Web Series: जी5 की ये 7 ओरिजनल वेब सीरीज देखी आपने? नाम जानकर फटाफट देख डालें
Best Zee5 Web Series: कोरोना के बाद से ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ गया है. फिल्मों को थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी लाया जाता है. लेकिन जी5 पर कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज हैं लेकिन कुछ तो आपको एक बार जरूर देख लेनी चाहिए.
1/7

द ब्रोकेन न्यूज: ये थ्रिलिंग वेब सीरीज मुबंई की दो न्यूज चैनल पर बनी है. इस वेब सीरीज में 24x7 चलने वाले न्यूज चैनल में खबरों को तोड़-मरोड़कर दिखाया जाता है, इस बारे में बताया गया है. इसमें श्रिया पिलगोंकर लीड रोल में हैं और ये सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी.
2/7

जीत की जिद: इस सीरीज में अमित साध का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा. इसमें मेजर दीप सिंह की कहानी को दिखाया गया है जो इंडियन आर्मी में स्पेशल फोर्स ऑफिसर होते हैं. इस मिलिट्री ड्रामा को देखकर आप सोल्जर्स के बारे में एक बार जरूर सोचने को मजबूर हो जाएंगे.
Published at : 25 Feb 2024 05:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट






















