एक्सप्लोरर
जब घरवालों ने छोड़ दिया तो पागलखाने में गुजर रही थी इस बॉलीवुड एक्टर की ज़िंदगी, आज कहां है कोई नहीं जानता!
राज किरण
1/5

बॉलीवुड में हर साल कई एक्टर्स आते हैं और चले जाते हैं. कुछ फ़िल्मी परदे पर छा जाते हैं और कुछ गुमनाम हो जाते हैं. ऐसे ही एक स्टार राज किरण थे जिन्होंने फिल्म 'कर्ज' में ऋषि कपूर के साथ काम किया था.
2/5

राज किरण के फ़िल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 80 के दशक में बी.आर इशारा की फिल्म 'कागज की नाव' से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन उन्हें 'कर्ज' के अलावा 'बसेरा', 'अर्थ', 'राज तिलक' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स में ज्यादा सराहा गया.
3/5

90 का दशक का आते-आते राज किरण का फ़िल्मी करियर ढलान पर चला गया और उन्होंने शेखर सुमन के टीवी शो रिपोर्टर से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसी दौरान राज किरण डिप्रेशन के शिकार हो गए और उन्हें मुंबई के बायखला मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
4/5

इसके बाद राज किरण फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए और वह कहां थे, कोई नहीं जानता था. कुछ सालों बाद ये खबरें सामने आईं कि वह गुमनामी में अमेरिका में अपना जीवन गुजार रहे हैं और उनके परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. कुछ साल बाद दीप्ति नवल ने राज को खोज निकालने की मुहिम चलाई. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, मैं फ़िल्मी दुनिया से अपने दोस्त राज किरण को ढूंढ रही हूं , मैंने सुना है कि वो न्यूयॉर्क में कैब ड्राइविंग कर रहे हैं, किसी को जानकारी हो तो बताएं.
5/5

इसके बाद ऋषि कपूर जब अमेरिका गए तो राज किरण के भाई गोबिंद ने उन्हें जानकारी दी कि राज एटलांटा के पागलखाने में हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं. 2011 में राज का परिवार सामने आया और बताया कि उन्होंने राज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और वो एटलांटा में मिल गए हैं. हालांकि, इसके बाद तकरीबन 10 साल बीत गए हैं और अब राज किरण कहां हैं कोई नहीं जानता.
Published at : 27 May 2021 03:35 PM (IST)
और देखें























