एक्सप्लोरर
लॉकडाउन में इस रोमांटिक अंदाज में वक्त बिता रहे हैं Neha और Rohanpreet, दिखी घर के शानदार लिविंग रुम की झलक
नेहा कक्कड़ का घर
1/7

मुंबई में चल रहे लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स एक बार फिर अपने घरों में बंद हो गए है. इसी बीच फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने नए घर की कुछ झलकियां शेयर की है. फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत दोनों गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए दोनों की खूबसूरत फोटोज.......
2/7

इन फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत अपने नए और अलीशान घर के लिविंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं. उनके घर का लिविंग रूम बहुत ही बड़ा और सुंदर है.
3/7

नेहा को नैचर से बहुत प्यार है इसलिए उन्होंने अपने लिविंग रूम में भी कुछ गमले लगाए हैं. घर में कलर के साथ फर्नीचर का यूज भी बहुत ही अच्छा किया गया है.
4/7

नेहा ने अपने घर में वुडन फ्लोरिंग करवाई है. घर का किचन भी बहुत ही स्पेसफुल है.
5/7

लिविंग रुम की दीवार पर एक बहुत ही सुंदर पेंटिंग भी लगाई गई है. इस एरिया के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें क्रीम कलर का सोफे लगाए गए है.
6/7

दोनों ने अपने घर में एक शानदार डायनिंग एरिया भी बनाया है. जिसनें किंग साईज टेबल लगाया गया है. साथ ही लाइटिंग का यूज भी कमाल का किया गया है.
7/7

बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत साल 2020 में शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपना ये नया घर खरीद लिया था. और प्रवेश की फोटोज भी नेहा ने अपने फैन्स के साथ शेयर की थी.
Published at : 17 Apr 2021 02:55 PM (IST)
और देखें























