एक्सप्लोरर
देखें Ghajini एक्ट्रेस Asin Thottumkal के सबसे ग्लैमरस लुक्स
असिन थोट्टूमकल
1/5

साउथ एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. वो तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक हैं. असिन (Asin Thottumkal Movie) का जन्म केरल में जोसेफ थोट्टुमकल और सेलीन थोट्टुमकल के घर हुआ था. असिन (Asin Thottumkal Birthday) ने 2001 में आई फिल्म नरेंद्र मकान जयकांत वाका के साथ मलयालम में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसे सत्यन अंतिकद निर्देशित किया गया था.
2/5

उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और यहां तक कि एम. कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी फिल्म के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी. फिल्म में जयम रवि ने मुख्य भूमिका निभाई थी और असिन ने मालाबार का किरदार निभाया था. ये फिल्म मोहन राजा द्वारा निर्देशित थी और बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
Published at : 26 Oct 2021 07:02 PM (IST)
और देखें
























