एक्सप्लोरर
वो जो हम में तुम में क़रार था: जब Amrita SIngh से पहली नज़र में ही प्यार कर बैठे थे Saif Ali Khan, पहली मुलाकात में खूब हुआ था रोमांस
अमृता सिंह, सैफ अली खान
1/5

बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियों के किस्से मशहूर हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी है. आज हम आपको इनकी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो कि काफी दिलचस्प है. सैफ और अमृता की पहली मुलाकात राहुल रवैल की एक फिल्म के सेट पर हुई थी.
2/5

इस फिल्म से सैफ डेब्यू करने जा रहे थे जिसका नाम परम्परा था. राहुल और अमृता की दोस्ती बहुत अच्छी थी. यही वजह है कि राहुल अमृता को सेट पर आकर नई स्टार कास्ट के साथ फोटोशूट का न्यौता दिया. अमृता सेट पर आईं और सैफ उन्हें देखते ही फ़िदा हो गए.
Published at : 10 Jun 2021 06:54 PM (IST)
और देखें























