एक्सप्लोरर
बच्चों के साथ हॉलीडे मनाकर मालदीव से लौटीं करीना कपूर, कैमरों को हैरत भरी नजरों से देखते रहे नन्हें जेह
करीना कपूर और करिश्मा कपूर बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर
1/7

करीना कपूर हाल ही में वेकेशन के लिए मालदीव गई थीं और अब होली से ठीक एक दिन बाद वो मुंबई वापस लौट आई हैं.
2/7

शनिवार को करीना कपूर और करिश्मा कपूर को जेह और तैमूर के साथ स्पॉट किया गया. इनकी प्यारी तस्वीरें पैपराजी ने कैमरों में कैद कर ली.
3/7

वहीं सबसे ज्यादा क्यूट दिखे जेह अली खान जो एयरपोर्ट से निकले तो मीडिया के कैमरों को हैरत भरी नजरों से देखते रहे.
4/7

जेह मम्मी करीना कपूर की गोद में थे और करीना की तस्वीरें खींचने के लिए जैसे ही पैपराजी ने आवाज लगाई तो जेह का सारा ध्यान उन्हीं की तरफ हो गया.
5/7

वहीं तैमूर इस दौरान मौसी करिश्मा के साथ स्पॉट हुए. करीना ने इस बार वेकेशन सैफ अली खान नहीं बल्कि बहन करिश्मा के साथ प्लान किया था.
6/7

बच्चों के साथ करीना कपूर ने इस बार होली मालदीव में ही मनाई. वहीं अब होली के बाद वो वाप मुंबई लौट आई हैं.
7/7

एयरपोर्ट पर करीना कपूर काफी कैजुअल लुक में दिखीं. पाजामा सूट में करीना काफी स्टाइलिश लग रही थीं. अपने लुक को उन्होंने येलो फ्रेम ग्लासेस से कम्प्लीट किया.
Published at : 19 Mar 2022 09:26 PM (IST)
और देखें























