एक्सप्लोरर
मौत पर खत्म हुआ Waheeda Rehman और Guru Dutt का इश्क, कोई नहीं जान पाया मौत का राज़
1/5

बॉलीवुड में कई सितारे एक-दूसरे के प्यार में पड़े. गुजरे ज़माने के अभिनेता गुरु दत्त और अभिनेत्री वहीदा रहमान भी इनमें से एक हैं. दोनों की मोहब्बत के किस्से आज भी मशहूर हैं. गुरु दत्त वहीदा रहमान को बेपनाह मोहब्बत करते थे लेकिन अफसोस उनकी ये मोहब्बत किसी मुकाम तक ना पहुंच सकी और दोनों का प्यार हमेशा के लिए अधूरा ही रह गया.
2/5

गुरु दत्त शादीशुदा थे. उन्होंने अभिनेत्री गीता दत्त से 1953 में शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही गुरु दत्त की ज़िंदगी में वहीदा रहमान आ गईं. वहीदा के कारण गीता और गुरु दत्त के खूब झगड़े होते थे. बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों अलग रहने लगे. वैसे दोनों के रिश्ते पर सिर्फ गीता दत्त को नहीं बल्कि पूरे परिवार को भी एतराज था. दरअसल गुरु दत्त हिंदू थे और वहीदा मुस्लिम. ऐसे में दोनों के रिश्ते में धर्म की भी दीवार आड़े आ रही थी.
Published at :
और देखें

























