एक्सप्लोरर
बेटे Abram के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर सैर सपाटे के लिए निकलीं Gauri Khan, Karan Johar के दोनों बच्चे भी दिखे साथ
1/8

सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस वाणी कपूर भी आज अंधेरी के इस जिम के बाहर स्पॉट हुईं.
2/8

इस बार रकुल प्रीत के हेयर कट ने सभी का ध्यान खींचा. मिड पार्टिंग हेयर स्टाइल के साथ वो पहले से काफी अलग लुक में नज़र आ रही थी.
3/8

वहीं जहां आज ये स्टार किड पिकनिक के लिए पहुंचे तो वहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. लाइट ब्लू डेनिम और व्हाइट टॉप में में रकुल काफी कूल लग रही थीं. वहीं उन्होंने साथ में रेड बैग कैरी किया.
4/8

इस दौरान सभी बच्चे पिकनिक के मूड में नज़र आए और काफी कूल आउटफिट में भी. सभी काफी खुश भी नजर आ रहे थे.
5/8

पिछले हफ्ते ही करण जौहर ने दोनों बच्चों की बर्थडे पार्टी भी सेलिब्रेट की थी जिसमें अबरान के साथ साथ तैमूर और रितेश देशमुख समेत कई स्टार किड स्पॉट किए गए थे.
6/8

हालांकि इस वन डे पिकनिक में न तो शाहरुख खान नज़र आए और न ही करण जौहर. केवल गौरी खान सभी बच्चों को घुमाने के लिए लेकर निकलीं थीं.
7/8

इस दौरान उनके साथ करण जौहर के दोनों बच्चे रूही जौहर(Roohi Johar) और यश जौहर(Yash Johar) भी दिखे. सभी वन डे हॉलीडे के लिए निकले थे.
8/8

आज शाहरुख खान(Shahrukh khan) की पत्नी गौरी खान(Gauri Khan) बेटे अबराम(Abram) के साथ मुंबई दर्शन के लिए निकलीं और पहुंचीं गेटवे ऑफ मुंबई.
Published at :
और देखें























