एक्सप्लोरर
कई लाख है इस बैग की कीमत, दीपिका पादुकोण से करीना कपूर तक, इस बैग के दीवाने हैं बड़े सितारे
1/5

फैशन एक्सेसरीज की बात करें तो फीमेल फैशन के हिसाब से सबसे अहम एक्सेसरी बैग्स को माना गया है. अगर आपके पास लेटेस्ट फैशन का बैग है तो ना सिर्फ आपको ट्रेंड सेवी माना जाता है बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट भी खास बन जाता है. ट्रेंड के लिहाज से इन दिनों डिओर बुक टोट बैग्स खासे चलन में हैं. क्विल्टड और चेन से जुड़े ये स्लिंग बैग एक लंबी रेंज में आते हैं. एक बार एक सेलिब्रिटी ऐसे ही सीजन के लेटेस्ट बैग के साथ दिखाई दी थीं. जिसके बाद लोगों ने इन बैग्स को ना सिर्फ हाथोंहाथ लिया बल्कि इनकी अच्छी खासी डिमांड बढ़ गई थी. बोटेगा वेनेटा कैसेट शोल्डर बैग्स के साथ भी ऐसा ही कुछ है. कई हॉलीवुड और बॉलीवुड दिवाज को इन बैग्स के साथ स्पॉट किया जा चुका है. जिसके बाद से ये भी खासे प्रचलन में हैं और ट्रेंडिंग फैशन का हिस्सा बन चुके हैं.
2/5

रोजी हंटिगटन व्हाइटले- इसके अलावा अमेरिकी सुपरमॉडल रोजी हंटिंगटन भी महंगे बैग्स की शौकीन मानी जाती हैं और कई मौकों पर उन्हें स्टाइलिश बैग्स के साथ स्पॉट किया जा चुका है. हाल में जिस बैग के साथ वो दिखाई दीं वो बिल्कुल दीपिका पादुकोण के बैग का ही दूसरा वर्जन था. ब्लैक जीन्स के साथ मैचिंग बैग ना सिर्फ उन्हें खासा स्टाइलिश बना रहा था बल्कि ये लुक खासा पसंद भी किया गया .
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























