एक्सप्लोरर
Chashme Buddoor: 40 सालों में भी नहीं जमी समय की धूल, हिट थी, हिट है और हिट रहेगी चश्मे बद्दूर
चश्मे बद्दूर (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

फारुख शेख और दीप्ति नवल की 1981 में रिलीज़ फिल्म चश्मे बद्दूर को रिलीज हुए पूरे 40 साल हो चुके है. रोमांटिक - कॉमेडी ज़ोनर की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. खासतौर से युवाओ को ये फिल्म खूब भाई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

साल 2013 में इसी फिल्म का सीक्वेल भी रिलीज़ हो चुका है जिसका टाइटल भी यही रखा गया था. इस फिल्म से तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें भी तीन दोस्तों( अली जफर, दिव्येंदु शर्मा और सिद्धार्थ) तापसी पन्नू को देखकर दिल दे बैठके हैं और फिर होती है खूब मस्ती. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 07 May 2021 07:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
























