जिस कोलंबिया ने अब अमेरिका को दी चुनौती, वहां कितने हो जाते हैं भारत के 10 हजार रुपये?
अमेरिका को खुली चुनौती देने वाला कोलंबिया आज राजनीतिक ही नहीं, आर्थिक वजहों से भी चर्चा में है. आइए जानें कि भारत के दस हजार रुपये कोलंबिया में कितने के बराबर हो जाते हैं.

लैटिन अमेरिका में इस वक्त हालात तेजी से बदल रहे हैं. एक तरफ अमेरिका ड्रग तस्करी और राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है, तो दूसरी तरफ वहां के देश अब खुलकर जवाब देने लगे हैं. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद तनाव और बढ़ गया है. इसी बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति का अमेरिका को दिया गया खुला चैलेंज सुर्खियों में है. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आखिर कोलंबिया में भारत के 10 हजार रुपये कितने हो जाते हैं.
अमेरिका और लैटिन अमेरिका में बढ़ता टकराव
हाल के दिनों में अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देशों के रिश्तों में कड़वाहट साफ दिख रही है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद यह तनाव और खुलकर सामने आया है. अमेरिका की ओर से ड्रग तस्करी और अवैध नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है, जिसे कई लैटिन अमेरिकी देश अपने आंतरिक मामलों में दखल मान रहे हैं. इसी मुद्दे पर अब कोलंबिया खुलकर सामने आ गया है.
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का खुला बयान
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे शब्दों में चुनौती दी है. पेट्रो का बयान काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा, “आओ मुझे ले जाओ, मैं इंतजार कर रहा हूं.” यह बयान केवल एक राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे अमेरिका की नीतियों के खिलाफ खुली असहमति के तौर पर देखा जा रहा है. इससे साफ है कि कोलंबिया अब दबाव में झुकने के मूड में नहीं है.
कोलंबिया में भारतीय रुपये की वैल्यू
अगर भारतीय मुद्रा की बात करें, तो कोलंबिया में भारत के 10 हजार रुपये की अच्छी-खासी कीमत बनती है. मौजूदा विनिमय दर के अनुसार, भारत के 10,000 रुपये कोलंबिया में 4,18,773.14 कोलंबियन पेसो के बराबर हो जाते हैं. यह आंकड़ा दिखाता है कि दोनों देशों की मुद्राओं के बीच बड़ा अंतर है, और यही वजह है कि भारतीयों को वहां खर्च और बजट का अंदाजा पहले से लगाना जरूरी होता है.
यात्रियों और कारोबारियों के लिए क्या मतलब
जो लोग कोलंबिया घूमने या व्यापार के लिए जाते हैं, उनके लिए यह जानकारी काफी अहम है. करेंसी एक्सचेंज का सही अंदाजा होने से यात्रा बजट, होटल खर्च, खाने-पीने और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की योजना आसानी से बनाई जा सकती है. साथ ही, व्यापार से जुड़े लोग भी भुगतान और सौदे तय करते समय मुद्रा के इस अंतर को ध्यान में रखते हैं.
यह भी पढ़ें: कितना तापमान कम होने पर कोई दिन कहा जाता है कोल्ड डे, क्या है इसकी परिभाषा?
Source: IOCL
























