एक्सप्लोरर
इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी: डिनर के लिए पहुंचीं Deepika Padukone दिखीं बेहद खुश, मुस्कान से बना दिया फैंस का दिन
दीपिका पादुकोण
1/6

यूं तो दीपिका पादुकोण की हर अदा ही निराली है और उन्हें भगवान ने पूरी फुरसत से बनाया है. हाइट से लेकर उनका स्टाइल तक सब कुछ लाजवाब है लेकिन दीपिका की एक खासियत है और वो है उनकी प्यारी सी स्माइल.
2/6

जब दीपिका हंसती हैं तो दिन बन जाता है. और आज दीपिका की जो तस्वीरें कैमरों में कैद हुईं उन्होंने वाकई फैंस का दिन बना दिया होगा. आज दीपिका के चेहरे पर कुछ दिखा तो वो थी उनकी जानी पहचानी स्माइल.
Published at : 30 Sep 2021 11:02 PM (IST)
और देखें

























