एक्सप्लोरर
कभी दो वक्त के खाने की थीं मोहताज, फिर ऐसे मिला लाफ्टर क्वीन का ताज, जानें Bharti Singh का फर्श से अर्श तक का सफर
भारती सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
1/6

कॉमेडी की दुनिया में आज भारती का बड़ा नाम है. टीवी शो को होस्ट करना हो या फिर किसी कॉमेडी शो का हिस्सा बनाना हो सबकी पसंद भारती ही है. लेकिन भारती को ये यूं ही नहीं मिला बल्कि सब पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

एक वक्त था जब भारती और उनका परिवार मुफलिसी की जिंदगी जीता था. बाकी चीजें तो छोड़िए उनके परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए भी दूसरों का मुंह ताकना पड़ता था. लेकिन उनकी जिंदगी में आए एक मौके ने मानों उनकी दुनिया ही बदल दी. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 23 May 2021 11:19 PM (IST)
और देखें

























