एक्सप्लोरर
सिर्फ ढाई साल में 200 करोड़ का मालिक बना ये मैकेनिक, दो बीवियों के साथ जीता है स्टार्स से भी ज्यादा लग्जरी लाइफ
Rich YouTuber: सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर्स के करोड़ों दीवाने हैं. ये कॉन्टेंट क्रिएटर्स ना सिर्फ अपने कॉन्टेंट से व्यूअर्स के फेवरेट बन चुके हैं बल्कि इसको ही कमाई का जरिया बनाकर अरबपति बन गए.
आज ऐसे ही एक यूट्यूबर की कहानी आपको बताएंगे जो कभी मामूली मैकेनिक था और आज 200 करोड़ की संपत्ति का मालिक है. क्या आप इनको पहचान पाए हैं ?
1/7

बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर अरमान मलिक की. अरमान मलिक को दो बीवियां हैं और वो अपने व्लॉग्स और कॉन्टेंट के लिए व्यूअर्स के फेवरेट हैं.
2/7

अरमान मलिक की बात करें तो उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के सफर और नेटवर्थ का खुलासा किया था. हाल ही में एक बातचीत के दौरान अरमान ने अपनी लाइफ स्ट्रगल का जिक्र करते हुए बताया था कि शुरुआती दौर में वो एक मैकेनिक का काम करते थे.
3/7

अरमान मलिक ने बताया था कि मैं पढ़ाई लिखाई में अच्छा नहीं था तो मेरी मां को फिक्र रहती थी कि मेरी शादी नहीं होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि मैकेनिक का काम करने के दौरान उन्हें काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ी थी.
4/7

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आए अरमान मलिक अपनी फैमिली के साथ ही कॉन्टेंट तैयार करते हैं. दरअसल अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. अरमान मलिक की पहली शादी पायल के साथ साल 2011 में हुई थी और इस कपल का एक बेटा चिरायु भी है.
5/7

वहीं अरमान मलिक ने दूसरी शादी अपनी वाइफ की ही फ्रेंड कृतिका के साथ की है. खास बात ये कि ये तीन ही हंसी खुशी एक साथ एक घर में रहते हैं. और अब इन तीनों के चार बच्चे हैं.
6/7

वहीं इंटरव्यू के दौरान अपनी नेटवर्थ को लेकर किए गए सवाल के जवाब में अरमान मलिक ने कहा कि मेरी नेटवर्थ 200 करोड़ के आसपास होगी.
7/7

अरमान ने बताया कि मेरे पास 10 फ्लैट्स हैं. जिनमें से चार में मेरी फैमिली रहती है और बाकी में स्टाफ. अरमान के स्टाफ में 6 एडिटर, 2 ड्राइवर, 4 सिक्योरिटी पर्सन और 9 हाउसहेल्प की टीम है.
Published at : 18 May 2024 01:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























