एक्सप्लोरर
भजन गाने वाला ये सिंगर जीता है आलीशान लाइफ, नेटवर्थ जान उड़ जाएगे होश
Anup Jalota Networth: भजन गाने वाले फेमस सिंगर अनूप जलोटा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज वो अपना जन्मदिन मना रहे हैं.सिंगर बेहद रॉयल लाइफ जीते हैं. जानिए उनकी नेटवर्थ.
अनूप जलोटा ने एक से बढ़कर भजन में अपनी आवाज दी है. ऑडियंस को उनका गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने अनूप जलोटा को भजन सम्राट का टैग दिया है. आज अनूप जलोटा अपार संपत्ति के मालिक है. जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ.
1/7

अनूप जलोटा का जन्म 29 जुलाई 1953 में नैनीताल में हुआ था. आज भजन सम्राट अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे. भक्ति गीत गाने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता पुरुषोत्तम दास जलोटा से मिली.
2/7

ऑल इंडिया रेडियो में बतौर कोरस सिंगर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी प्रसिद्धि में मनोज कुमार का बड़ा हाथ है.
3/7

मनोज कुमार को उनकी गायकी ने बहुत इंप्रेस किया था. इस वजह से उन्होंने 'शिरडी वाले साई बाबा' गीत के लिए अनूप जलोटा को चुना. बाद में उन्हें इस गाने से बहुत पॉपुलैरिटी मिली.
4/7

72 साल की उम्र में भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अब उनके पास नेम, फेम मनी की कोई कमी नहीं है. उन्होंने 'ऐसी लागी लगन', 'मैं नहीं माखन खायो', 'जग में सुंदर है दो नाम' जैसे कई भजन गाए हैं.
5/7

दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के मुताबिक अनूप जलोटा भारत में परफॉर्म करने के लिए अनूप जलोटा 8-10 लाख रुपए चार्ज करते हैं. भारत में उनके 12–15 कॉन्सर्ट होते हैं. इससे उनकी कमाई 20 लाख से 1 करोड़ रुपए तक होती है.
6/7

इंटरनेशनल परफॉर्मेंसेस की बात करें तो दैनिक भास्कर के खबर के मुताबिक अनूप जलोटा एक कंसर्ट का 15-16 लाख रुपए चार्ज करते हैं और 3-4 कंसर्ट वे महीने में करते हैं.
7/7

करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद भी अनूप जलोटा किराए के मकान में रहते हैं. सिंगर का कहना है कि उनका बेटा आर्यमन न्यू यॉर्क में रहता है. उनके मृत्यु के बाद बेटे को यहां वहां संपत्ति बेचने में दिक्कत होगी से बहुत दौड़–भाग करना होगा इसलिए उन्होंने अपना घर नहीं बनाया.
Published at : 29 Jul 2025 03:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























