एक्सप्लोरर
Anant Ambani के साथ इस 15 हजार करोड़ के महल में महारानी बनकर रहेंगी Radhika Merchant, देखें इनसाइड तस्वीरें
Antilia Inside Photos: इस रिपोर्ट में हम आपको उस आलीशान महल का टूर देने जा रहे हैं. जिसमें राधिका मर्चेंट शादी के बाद अनंत अंबानी के साथ रहने वाली है. यहां देखिए इनसाइड तस्वीरें....
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड से भी कई लोग शामिल होने वाले हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में हम इस कपल की शादी की नहीं बल्कि राधिका मर्चेंट के ससुराल वाले आलीशान घर की इनसाइड तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. दरअसल शादी के बाद राधिका अपने पति अनंत के साथ एंटीलिया में रहने वाली हैं. नीचे देखिए इसकी तस्वीरें....
1/9

मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया मुंबई में है. जो चार साल में बनकर तैयार हुआ था. अंबानी परिवार इस घर में साल 2011 में शिफ्ट हुए थे. मुकेश और नीता अंबानी का ये घर सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी काफी फेमस है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
2/9

एंटीलिया जितना बाहर से सुंदर दिखती है. उतना ही खूबसरत इसके अंदर का भी डिज़ाइन है. अंबानी फैमिली के इस आलीशान महल को डिजाइन फ़र्नीचर, मूर्तियों और पेंटिग्स के साथ सजाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 15 हजार करोड़ रुपए है.
3/9

राधिका मर्चेंट का ये ससुराल 4,00,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसमें 27 मंजिलें हैं. इसमें से तीन फ्लोर पर हेलीपैड की सुविध दी गई है. साथ ही घर के छह फ्लोर्स पर कार पार्किंग, तीन दूसरी मंजिलों पर हैंगिंग गार्डन बना हुआ है.
4/9

इस आलीशान महल में एक बड़ा सा मंदिर भी है. इसके अलावा एक पर्सनल थिएटर भी है. जिसमें एक साथ 50 लोगों की बैठने की सुविधा है. इसके अलावा घर में एक स्पा, एक आइसक्रीम पार्लर और एक स्नो रुम भी बनाया गया है.
5/9

अंबानी फैमिली के इस घर में एक या दो नहीं बल्कि नौ लिफ्ट हैं. जो घर के अलग-अलग फ्लोर्स पर खुलती है. इसमें फैमिली के लिए अलग, गेस्ट के लिए अलग और स्टाफ के लिए अलग लिफ्ट है.
6/9

बता दें कि इस घर में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी दोनों बेटे आकाश और अनंत अंबानी के अलावा बहू श्लोका मेहता के साथ रहते हैं. अब राधिका भी शादी के बाद यही रहने वाली हैं.
7/9

एंटीलिया में एक बड़ा सा मंदिर भी बना हुआ है. खबरों के अनुसार इसमें सोने की मूर्तियां लगाई गई है. यहां अक्सर अंबानी फैमिली त्योहार पर पूजा करती नजर आती है.
8/9

नीता अंबानी ने अपने इस आशियान के डिजाइन में दो थीम - सूर्य और कमल का यूज किया है. इसके अलावा बेज, क्रीम और फूडन वर्क घर का क्लासी लुक देते हैं.
9/9

एंटीलिया में कई सारे लिविंग रूम है. जिन्हें अलग-अलग फर्नीचर और सोफों के साथ डेकोरेट किया गया है. इसकी तस्वीरें कई बार नीता अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
Published at : 05 Jul 2024 03:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























