एक्सप्लोरर
Hazel Keech House: पति युवराज सिंह के साथ इस आलीशान घर में रहती हैं हेजल कीच...थिएटर से लेकर जिम तक की सुविधाएं हैं मौजूद
Hazel Keech Home:सलमान खान के साथ फिल्म 'बॉडीगार्ड' में नजर आने वाली एक्ट्रेस हेजल कीच 28 फरवरी को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. ऐसे में हम आपको उनके आलीशान आशियाने का टूर दे रहे हैं.
Hazel Keech Birthday: युवराज सिंह से शादी करने के बाद हेजल भले ही फिल्मों से दूर हो गई हो. लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा अपने लुक्स की वजह से छाई रहती हैं. यहां कई बार एक्ट्रेस अपने स्वीट होम की भी झलक दिखा चुकी हैं.
1/6

हेजल कीच इस घर में अपने पति और दोनों बच्चों के साथ रहते हैं. जो अंदर से किसी महल से कम नही है.
2/6

हेजल और युवराज ने अपने घर को सोबर रंगों से सजाया है और लिविंग एरिया में ग्रे शेड के पर्दे लगाए हैं.
Published at : 27 Feb 2024 08:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
विश्व
























