एक्सप्लोरर
जब ‘हीरामंडी’ के एक सीन में जिद पर अड़ गए थे ‘ताजदार’, फिर ताहा शाह को मनाने के लिए राइटर ने किया ये काम
Heeramandi Kissa: संजय लीला भंसाली की पहली ही वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को जबरदस्त सक्सेस मिली है. ऐसे में हम आपको इस सीरीज का बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी ने क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक सभी को प्रभावित किया है. भव्य सेट्स, शानदार कॉस्ट्यूम्स के साथ हर किरदार में हर एक्टर ने उम्दा काम किया है. लेकिन इसे फिल्माते वक्त प्रोडक्शन टीम ने कई मुश्किलों का भी सामना किया है. ऐसा ही एक किरदार है ताजदार बलोच का जिसे निभाया है ताहा शाह ने. इस किरदार में ताहा के काम की हर किसी ने तारीफ की है लेकिन शूटिंग के दौरान एक सीन के लिए ताहा और वेब सीरीज की राइटर स्नेहिल आमने-सामने आ गए थे.
1/6

दरअसल एक सीन के लिए ताहा शाह के किरदार बलोच को रोने की एक्टिंग करनी थी लेकिन इसे लेकर ताहा अड़ गए कि ऐसा नहीं हो सकता. ताहा का कहना था कि लड़के तो रोते ही नहीं, स्क्रीन पर ये बिल्कुल अजीब दिखेगा.
2/6

इसे लेकर स्नेहिल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल स्नेहिल दीक्षित मेहरा इस वेब सीरीज की राइटर के साथ साथ एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर रही थीं. स्नेहिन को ताहा के साथ इस सीन को लेकर काफी बहस करनी पड़ी थी.
3/6

इस सीन को लेकर एक बातचीत के दौरान स्नेहिल ने बताया कि ताहा इस सीन को लेकर अड़ गए थे. मैंने उन्हें समझाया कि ये सीन स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक बेहद जरूरी है. हालांकि ताहा ने आखिरकार से ये सीन शूट कर लिया लेकिन स्नेहिल के लिए ये शूट जी का जंजाल बन गया था.
4/6

इस सीन के लिए स्नेहिल ने जब ताहा से बात की तो उन्होंने कहा कि लड़के रोते नही हैं. ऐसा नहीं होने वाला और मैं ये नहीं करूंगा.
5/6

इसके बाद स्नेहिन ने ताहा को समझाया कि ये सीन स्क्रिप्ट के हिसाब से जरूरी है. किरदार की आंखों में आंसू दिखाई देंगे तो व्यूअर्स इमोशनली कनेक्ट होंगे और आखिरकार ताहा इस सीन के लिए मान गए थे.
6/6

ताजदार बलोच के किरदार में ताहा शाह को काफी पसंद किया गया है. उनके लुक्स, एक्टिंग और हाव भाव किरदार के हिसाब से सटीक बैठे हैं और इस किरदार को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
Published at : 02 Jun 2024 03:51 PM (IST)
और देखें























