एक्सप्लोरर
‘पैसे हैं, तो वो मुझे ले जा सकता है’, जब कार्तिक आर्यन के लिए सुपरस्टार की बेटी ने कही थी ये बात
Bollywood Kissa:एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच हम आपके लिए उनका एक दिलचस्प किस्सा लाए हैं. जो एक्ट्रेस सारा अली खान से जुड़ा है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर चुके हैं. दोनों की यंग फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. सारा और कार्तिक एकसाथ फिल्म 'लव आज कल 2' में काम किया था. कहा जाता है फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई और दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. वहीं जब दोनों 'लव आज कल 2' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. तो सारा ने कार्तिक से डेट करने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था.
1/7

दरअसल कपिल शर्मा के शो पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई खुलासे किए थे. इसी दौरान जब सारा से कपिल ने पूछा कि, ‘आपने एक बार कहा था कि आप कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हो..तो अब क्या चल रहा है’
2/7

इसपर सारा अली खान ने चौंकाने वाला बयान दिया था. सारा ने कहा था कि, अगर इसके पास बैंक में ढेर सारे पैसे हैं, तो ये मुझे ले जा सकता है. इसके बाद कार्तिक कहते हैं कि अरे मैंने तो तुम्हें अपना अकाउंट दे रखा है, तो तुम जानती हो सब.
3/7

फिर सारा कहती हैं कि अच्छा झूठ मत बोलो, अब सच बताओं बैंक बैलेंस में कितने जीरो हैं, तो कार्तिक कहते हैं कि अब तो काफी बढ़ गए हैं. जिसपर सारा कहती हैं कि हां तो फिर ठीक, जैसे मेरे अब्बा ने कहा था कि पैसे हैं, तो तुम मुझे ले जा सकते हो.
4/7

दरअसल सारा अली खान जब अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के शो पर पहुंची थी. तो करण ने उनसे लव लाइफ को लेकर सवाल किया था. तब सारा ने कहा था कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं.
5/7

ऐसे में सारा के पास बैठे सैफ ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा था कि, अगर उसके पास पैसे हैं, तुम जा सकती हो उसके साथ. इसपर सारा हैरान हो जाती हैं और कहती हैं कि अरे अब्बा ऐसे मत बोलो, ये गलत लगेगा.
6/7

बता दें कि ‘लव आजकल 2’ के बाद सारा औऱ कार्तिक आर्यन को खई बार साथ में स्पॉट किया गया था. खबरों की मानें तो दोनों के बीच कुछ दिन अफेयर भी चला था. लेकिन ये जल्द ही अलग भी हो गए.
7/7

हालांकि इन अफेयर की खबरों पर कभी ना तो सारा अली खान ने और ना ही कार्तिक आर्यन ने कोई रिएक्शन दिया था.
Published at : 09 Nov 2024 05:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























