एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: राज कपूर ने भरी पार्टी में चिल्लाकर नीतू कपूर से कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने खोला सालों पुराना राज
Neetu Kapoor Life: फेमस एक्ट्रेस नीतू कपूर ने ‘जुग जुग जियो’ से सालों बाद बड़े पर्दे पर कदम रखा था. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस ने राज कपूर की शर्त की वजह से फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.
जानिए क्यों राज कपूर ने नीतू से चिल्लाकर की थी बात
1/5

हिंदी सिनेमा के शोमैन यानि राज कपूर ने इंडस्ट्री को अपनी फिल्मों के जरिए एक नई पहचान दी है. साथ ही एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को भी बखूबी संभाला है. राज कपूर ने अपने घर में ये नियम बनाया था कि उनके घर की बहू-बेटियों फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी. इसी वजह से रणधीर कपूर से शादी के बाद बबीता ने एक्टिंग से दूरी बना ली और ऐसा ही नीतू कपूर के साथ भी हुआ. नीतू ने ऋषि कपूर से शादी करने के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया.
2/5

नीतू कपूर के अपने ससुर राज कपूर और सास कृष्णा कपूर के साथ कैसे रिश्ते थे. इस बात का खुलासा ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम-खुल्ला में किया था. लेकिन कुछ वक्त पहले अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान नीतू कपूर ने भी इसपर खुलकर बात की थी और राज कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सभी को बताया.
3/5

नीतू कपूर ने कहा कि, मेरी सास और ससुर दोनों ही मुझसे बहुत प्यार करते थे. दोनों ने मुझे बहू नहीं बेटी मानते थे. इस दौरान नीतू ने अपनी सगाई की पार्टी के एक किस्से को याद किया और बताया कि, जब मेरी सगाई की पार्टी चल रही थी. तो मैंने राज कपूर से पूछा कि आप क्या पिएंगे पेप्सी या कोक.
4/5

जिसके बाद राज जी ने मेरे सवाल का चिल्लाकर जवाब देते हुए कहा कि, ये तो घर में दूसरी कृष्णा आ गई हैं. ये सुनकर मैं उस वक्त थोड़ा घबरा भी गई थी. लेकिन धीरे-धीरे मेरा बॉन्ड उनके साथ काफी अच्छा हो गया.
5/5

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीतू कपूर को आखिरी बार वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पोती राहा कपूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
Published at : 25 May 2023 04:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























