एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: जब सेट पर पति की बेइज्जती सहन नहीं कर पाई थीं जया बच्चन, इंडस्ट्री को पहले सुपरस्टार को दिया था करारा जवाब
Kissa: राजेश खन्ना जैसा स्टारडम आजतक किसी स्टार ने हासिल नहीं किया. लेकिन एक वक्त में ये स्टारडम एक्टर का घमंड बन गया और उन्होंने अमिताभ बच्चन के सेट पर फटकार लगा दी. जिसका जवाब जया बच्चन ने दिया था.
राजेश खन्ना ने सेट पर अमिताभ बच्चन को लगाई थी फटकार
1/6

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री की पहली पीढ़ी के सबसे बड़े सितारों में शामिल हैं. राजेश खन्ना के स्टारडम के बारे में शायद ही किसी को बताने की जरूरत पड़े. एक वक्त था कि राजेश खन्ना ने बैक टू बैक 15 हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी थीं. बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह बन चुके काका के लिए लड़कियों में इतना क्रेज था कि जब उनकी गाड़ी गुजरती थी तो उनकी फैन्स रास्ते की धूल से मांग भर लिया करती थीं.
2/6

अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो करीब पांच दशक से इंडस्ट्री पर अपनी एक्टिंग के दम पर राज कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी एक्टिंग में एक्टिव हैं और फैन्स आज भी बिग बी को दीवानगी की हद तक चाहते हैं. लेकिन एक वक्त था जब राजेश खन्ना ने अपने स्टारडम के गुरूर में अमिताभ बच्चन से बदसलूकी की थी.
3/6

हालांकि अमिताभ बच्चन से जब काका ने बदसलूकी की थी तो उस वक्त बिग बी की गर्लफ्रेंड और अब उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन ने राजेश खन्ना को करारा जवाब भी दिया था. दरअसल अमिताभ बच्चन उस वक्त इंडस्ट्री में पैर जमा रहे थे और राजेश खन्ना एक सुपरस्टार बन चुके थे.
4/6

दरअसल अमिताभ बच्चन वक्त मिलते ही जया से मुलाकात करने के लिए उनकी शूटिंग के सेट पर पहुंच जाते थे. एक बार अमिताभ बच्चन को देखकर राजेश खन्ना गुस्से में आ गए और उन्होंने अमिताभ बच्चन को मनहूस तक कह दिया था. हालांकि जया फौरन राजेश खन्ना की बदसलूकी पर जवाब भी दिया था. इस पूरी घटना को एक फिल्म पत्रकार ने एक अखबार में भी रिपोर्ट किया था.
5/6

दरअसल ये वाकया उस वक्त हुआ जब अमिताभ बच्चन जया से मिलने सेट्स पर पहुंचे. इसी बीच राजेश खन्ना ने उन्हें टोक दिया. राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को डांटना शुरू कर दिया. हालांकि पास ही मौजूद जया ने जब ये सब देखा तो फौरन बीच में आकर राजेश खन्ना को करारा जवाब दिया.
6/6

जया बच्चन ने राजेश खन्ना से कहा कि जिनको आज आप मनहूस कह रहे हैं, बदसलूकी कर रहे हैं. देखिएगा एक दिन वो इस पूरी इंडस्ट्री पर राज करेंगे. जया बच्चन की जुबान से निकली ये बात सच साबित हुई और अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक हिट फिल्मों के साथ इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया. अमिताभ की उम्दा एक्टिंग और जानदार आवाज आज भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही है.
Published at : 15 Oct 2023 10:06 PM (IST)
और देखें























