एक्सप्लोरर
जब भीड़ में फंस गया था 'सिंघम'...Ajay Devgn को बचाने के लिए 200 फाइटर्स को लेकर पहुंचे थे पिता, जानिए किस्सा
Ajay Devgan Personal Life: आज हम आपको पर्दे पर भरपूर एक्शन करने वाले एक्टर अजय देवगन की पर्सनल लाइफ किस्सा बता रहे हैं. जब वो सच में गुंडों से घिर गए थे.
अजय देवगन बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्शन स्टार्स में शुमार हैं जो ना सिर्फ अपने एक्शन को लेकर फैन्स को दीवाना बना देते हैं बल्कि उनकी एक्टिंग का अंदाज सबसे अलग है. फिल्म फूल और कांटे से ही अपने एक्शन की डोज की जो शुरुआत हुई वो सिंघम सीरीज तक लगातार जारी है. लेकिन अजय देवगन सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी कई बार भिड़ चुके हैं.
1/7

दिलचस्प बात ये कि एक बार तक बात यहां तक पहुंच गई थी कि अजय को बचाने के लिए उनके पिता वीरू देवगन अपने फाइटर्स के साथ पहुंच गए थे. क्या था ये किस्सा आज आपको बताएंगे.
2/7

दरअसल इसका खुलासा खुद अजय देवगन ने एक बातचीत के दौरान किया था. अजय देवगन से जब फिल्मों में उनके एक्शन अवतार के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो रियल लाइफ में भी कई बार लोगों के साथ लड़ चुके हैं. कई लोगों को पीटा भी है और बहुत बार मार भी खाई है.
3/7

इस दौरान साथ ही बैठे साजिद खान ने एक किस्सा सबको बताया. साजिद ने कहा कि उस दौर में अजय के पास एक जीप होती थी और हम सब उसमें घूमा करते थे.
4/7

तब एक बार एक पतली गली में अचानक एक बच्चा दौड़कर जीप के सामने आ गया. अजय ने तेज ब्रेक लगाया और बच्चे को कुछ नहीं हुआ. लेकिन वो बच्चा डर की वजह से रोने लगा.
5/7

इसके बाद बच्चे को रोता देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और हमें पीटने को उतारू हो गए. हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें, थोड़ी देर में वो लोग हमें पीट रहे थे.
6/7

लेकिन इस बीच कहीं से अजय के पिता वीरू जी को इसकी खबर हो गई और महज दस मिनट के अंदर वो अपने साथ डेढ़ सौ से दो सौ फाइटर्स के साथ वहां पहुंच गए.
7/7

इस दौरान पूरा सीन हिंदी फिल्मों के जैसा हो गया था. वीरू जी बोले कौन है जिसने मेरे बेटे को हाथ लगाया, सामने आओ.
Published at : 19 Jul 2024 08:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























