एक्सप्लोरर
मुस्कुराने की वजह से तिलोत्तमा का पासपोर्ट फोटो हुआ था रिजेक्ट, शेयर किया किस्सा
Tilottamas Shome: एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी याद शेयर की, पासपोर्ट फोटो मे मुस्कुराने के कारण तिलोत्तमा का पासपोर्ट फोटो हुआ था रिजेक्ट.
एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने यादों की गठरी से एक पुरानी याद निकालकर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. वो उस जमाने की बात है जब वो पढ़ाई के लिए विदेश जा रही थीं.
1/7

2004 में खिंचवाई गई तिलोत्तमा की एक पासपोर्ट फोटो रिजेक्ट कर दी गई थी क्योंकि वह फोटो में मुस्कुरा रही थीं और पासपोर्ट फोटो में मुस्कुराना नियमों के खिलाफ माना जाता है. इस फोटो को उन्होंने संभालकर रखा क्योंकि उस समय वह पहली बार अपने परिवार से दूर न्यूयॉर्क पढ़ाई करने जा रही थीं.
2/7

उन्होंने बताया कि उन्हें वहां स्कॉलरशिप मिली थी और उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे ताकि बालों की देखभाल पर समय और पैसे बच सकें.
3/7

तिलोत्तमा ने फोटो पोस्ट करते हुए अपना एक्सपीरियंस लिखा, "2004 की बात है. यह पासपोर्ट फोटो इसलिए रिजेक्ट हो गई थी क्योंकि मैं इसमें मुस्कुरा रही थी. फिर भी हमने इस फोटो को संभालकर रखा, क्योंकि मैं पहली बार घर छोड़कर न्यूयॉर्क पढ़ाई करने जा रही थी. मुझे वहां स्कॉलरशिप मिली थी. मैंने अपने बाल भी छोटे करवा लिए थे ताकि समय और पैसे दोनों की बचत हो सके."
4/7

उन्होंने आगे लिखा, "पासपोर्ट फोटो अपनी ही एक दुनिया होती है. ये सिर्फ समय के बीतने को नहीं दिखाती, बल्कि उस पल की घबराहट और एहसास को भी दिखाती है, जब कोई किसी दूर देश की ट्रैवल पर निकलने वाला होता है."
5/7

तिलोत्तमा ने कहा, "जब आप अपने परिवार में पहली बार विदेश पढ़ने जा रहे होते हैं, तो ढेर सारे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. ये एक्स्ट्रा फोटो उसी खास तैयारी का एक छोटा सा हिस्सा थीं. नॉस्टेल्जिया का एहसास ऐसा होता है जैसे कोई याद हो, लेकिन उसमें दर्द ना हो. हालांकि, इन यादों में ज्यादा देर तक खोए रहना आसान नहीं होता."
6/7

तिलोत्तमा शोम ने करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से की थी, जिसमें उन्होंने एक सहायक भूमिका निभाई थी.
7/7

इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया, जिनमें 'अ डेथ इन द गंज', 'लस्ट स्टोरीज 2', 'दिल्ली क्राइम', 'द नाइट मैनेजर' और 'पाताल लोक' शामिल हैं. इन सभी प्रोजेक्ट्स में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई.
Published at : 11 Aug 2025 06:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























