एक्सप्लोरर
वो ब्राह्मण एक्ट्रेस जिसने की मुस्लिम से शादी तो हो गया था बवाल, जब मिलने लगे ताने तो बोलीं- 'प्यार सच्चा था कैसे छोड़ दूं?'
Tanvi Azmi Love Life: एक्ट्रेस तनवी आजमी को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. कभी उन्होंने रुलाया तो कभी हैरान किया. लेकिन उनकी अपनी पर्सनल लाइफ काफी फिल्मी रही फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी.
बॉलीवुड की इस हिंदू एक्ट्रेस ने एक मुस्लिम से शादी की और उस समय लोगों ने बवाल कर दिया था. ये किस्सा खुद एक्ट्रेस तनवी आजमी ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया. इस समय उनके उस दौर के किस्से काफी वायरल हो रहे हैं.
1/8

बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेब सीरीज में आपने एक चेहरा देखा होगा. उनका नाम तनवी आजमी है और उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया. तनवी आजमी की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं और फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन काम किया है.
2/8

एक्ट्रेस तनवी आजमी को आपने 'डर', 'दुश्मन', 'प्यारी बहना', 'बाजीराव मस्तानी', 'थप्पड़', 'मोड', 'दिल्ली 6', 'ये जवानी है दीवानी', 'वीरता' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इस समय वो अपने शो 'दिल दोस्ती वलेमा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें उन्होंने अनुष्का सेन की दादी का किरदार निभाया है.
Published at : 17 May 2024 04:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड






















