एक्सप्लोरर
‘तारक मेहता’ का ये एक्टर बना था ऋतिक रोशन का ‘जादू’, दयाबेन से है खास रिश्ता
Koi Mil Gaya Jadoo: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' तो आप सभी ने देखी होगी. फिल्म उस वक्त सुपरहिट भी रही थी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फिल्म 'जादू' का किरदार किसने निभाया था.
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ ना सिर्फ बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि इस फिल्म ने ऋतिक रौशन के स्टारडम को एक नई दिशा दी थी. इस फिल्म के जरिए ही वो घर-घर में एक ऐसे सुपरस्टार के तौर पर स्थापित हुए थे जिसे बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी पसंद किया.
1/7

इस फिल्म के तमाम किरदारों ने दर्शकों को लुभाया था लेकिन एक किरदार ऐसा भी था जिसने हर किसी को चौंकाया, डराया और गुदगुदाया. दरअसल बात कर रहे हैं फिल्म में एलियन के किरदार जादू की.
2/7

फिल्म में ऋतिक के किरदार और जादू के बीच की बॉन्डिंग को खासकर बच्चों ने बेहद पसंद किया था. हालांकि शुरुआत में फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश रोशन फिल्म के एलियन एंगल को लेकर शंका में थे. लेकिन बाद में जादू का किरदार कुछ ऐसा ढला कि फिल्म हिट हो गई.
3/7

इस फिल्म को लेकर राकेश रोशन का मानना था कि हॉलीवुड में बर्ड्स और एनिमल्स पर बनी फिल्मों को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता रहा है. ऐसे में वो एलियन्स को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपने मन में किरदार का खाका भी खींच लिया था.
4/7

इसे लेकर राकेश रोशन ने अपनी वाइफ से बात की तो उन्होंने पूछा कि कैसा एलियन, तो राकेश रोशन ने कहा कि जो बच्चों के साथ खेलता हो. फिर उन्होंने अपनी कहानी उनके साथ शेयर की तो फिल्म का पहला पड़ाव पार हो गया.
5/7

खास बात ये कि इस फिल्म में जादू के किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत हुई थी. 40 लोगों की टेस्टिंग के बाद ये किरदार एक्टर इंद्रवदन के हिस्से आया था. जादू के किरदार को निभाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से स्पेशल कॉस्ट्यूम मंगवाया गया था.
6/7

जादू के किरदार के श़ॉट्स के लिए टीम को अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती थी. इस कॉस्ट्यूम का वजन भी करीब 15 किलो के आसपास था और पहनने में काफी वक्त लगता था. एक शॉट को पूरा करने में पांच-पांच घंटों का वक्त लगता था. बता दें कि इंद्रवदन ने ‘तारक मेहता’ में सालों पहले दयाबेन के चाचा का रोल भी निभाया था.
7/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में देखा गया था. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम किरदार में थे.
Published at : 17 Feb 2025 09:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























