एक्सप्लोरर
पर्दे पर कपड़े उतारने से नहीं शरमाईं 70's की ये एक्ट्रेस, ग्लैमरस लुक देखने थिएटर में दौड़े चले आते थे फैंस
Guess Who: आज बात 70 और 80 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसने गुजरे दौर में बड़े पर्दे पर कपड़े उतारने से भी परहेज नहीं किया. एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखने के लिए फैंस थिएटर में दौड़े चले आते थे.
आज की फिल्मों और सीरीज में रोमांटिक और किसिंग सीन आम बात है. आज कल हर हसीना का ये रुप देखने को मिल जाता है. लेकिन एक एक्ट्रेस तो 70 और 80 के दशक में ही इस तरह के सीन देती थीं. बड़े पर्दे पर इस अदाकारा को कपड़े उतारने से भी कोई परहेज नहीं हुआ. आइए जानते है कि आखिर गुजरे दौर की ये अभिनेत्री कौन हैं.
1/7

यहां बात हो रही है गुजरे दौर की चर्चित एक्ट्रेस सिमी गरेवाल की. सिमी का जन्म 17अक्टूबर 1947 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था.
2/7

बहुत छोटी उम्र में ही सिमी ने एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रख दिए थे. लेकिन उनके पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने. हालांकि किस्मत को यही मंजूर था.
Published at : 15 Aug 2024 10:22 PM (IST)
और देखें























