एक्सप्लोरर
Shaktimaan बनेंगे अल्लू अर्जुन, तो कौन बनेगा 'कपाला' और कौन 'डॉक्टर जैकाल'?
Allu Arjun as New Shaktimaan: 90 के दशक का सुपरहीरो अब फिल्मों के रूप में लौटने वाला है, जिसमें अल्लू अर्जुन नए शक्तिमान का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.
90 के दशक में मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान पर अल्लू अर्जुन को लेकर बनने वाली फिल्म की खबरें हैं. ऐसे में इस शो के विलेन के बारे में जान लेते हैं.
1/7

90 के दशक का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाला है. इस शो ने 1997 से 2005 तक बच्चों का खूब एंटरटेनमेंट किया था.
2/7

जहां शक्तिमान की बात होती है, वहीं उस शो की विलेन की बात भी होती ही है. लोग आज भी उन किरदारों को याद करते हैं, जिन्होंने विलेन का किरदार निभाकर भी कई दर्शकों के दिलों को छू लिया था.
3/7

1997 से 2005 तक यह शो बच्चों के बीच सुपरहिट रहा था और अब इसे एक मेगा फिल्म के रूप में बनाया जा रहा है.
4/7

तमराज किलविश शक्तिमान का सबसे खतरनाक और ऑइकॉनिक विलेन था. उसकी गूंजती आवाज और अंधेरा कायम रहे वाला डायलॉग आज भी लोगों को याद है.
5/7

कपाला एक ऐसा विलेन था, जिसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे. कपाला का डरावना लुक, आवाज और उसकी रहस्यमयी शक्तियां आज भी पुराने फैंस के दिल में बसी है.
6/7

डॉक्टर जैकाल अपने पागलपन,अजीब एक्सपेरिमेंट्स और खतरनाक मिशन के लिए आज भी बचपन की यादों में जिंदा है. जैकाल को देखकर जितना डर लगता था, उतना ही मजा भी आता था
7/7

बता दें, बीते दिनों खबरें थीं कि रणवीर सिंह शक्तिमान बन सकते हैं, लेकिन अब अल्लू अर्जुन का नाम सामने आ चुका है. अगर ऐसा हुआ तो इस नई शक्तिमान फिल्म को मलयालम सिनेमा के फेमस डायकेर्टर बेसिल जोसेफ डायरेक्ट कर सकते हैं, जिन्होंने पहले सुपरहीरो फिल्म मिन्नल मुराली बनाई थी. फैंस अब अल्लू अर्जुन को शक्तिमान के रूप में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, शो के फेमस विलेन तमराज किल्विश, कपाला और डॉक्टर जैकाल का रोल कौन निभाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Published at : 14 Jun 2025 07:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























