एक्सप्लोरर
SRK से लेकर रणवीर सिंह तक के पास है बेहद एक्सपेंसिव कारें, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Actors With Expensive Cars: बॉलीवुड में एक्टर हो या एक्ट्रेसेस उनके पास आलीशान घर और महंगी गाड़ियां होती है. इनमें से कई एक्टर्स के पास इतनी एक्सपेंसिव कारें हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपए हैं.
इन एक्टर्स के पास है महंगी कारों की क्लेक्शन
1/9

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के पास कारों की क्लेक्शन है. उनके पास 20 कारें हैं . शाहरुख खान के पास इनमें सबसे महंगी गाड़ी बुगाटी वेरॉन है जिसकी कीमत 12 करोड़ है.
2/9

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के पास भी फोर व्हीलर गाड़ियों की कमी नहीं है. उनके पास 25 कारें हैं जिनमें एक मर्सिडीज बेंज भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 10.50 करोड़ है.
3/9

खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार के पास अपनी रॉयस फैंटम है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए हैं.
4/9

एक्टर रणवीर सिंह भी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास एस्टन मार्टिन स्पोर्ट्स कार हैं. इस कार की कीमत 8 करोड़ रुपए है.
5/9

महंगी गाड़ियों के मामले में ऋतिक रोशन भी किसी से कम नहीं हैं. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2 है जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए है.
6/9

अजय देवगन के पास रोल्स रॉयस कुलिनेन है. उनकी इस गाड़ी की कीमत 6.95 करोड़ रुपए है.
7/9

सलमान खान के भी एक रेंज रोवर वोग कार है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए हैं.
8/9

सैफ अली खान के पास अपनी ऑडी आर 8 है. हालांकि दूसरे एक्टर के मुकाबले उनके पास बहुत सस्ती कार है जिसकी कीमत सिर्फ 2.47 करोड़ रुपए है.
9/9

कुछ समय पहले तक लैंबोर्गिनी काफी ट्रेंड में थी. जॉन अब्राहिम के पास अपनी लंबोरगिनी गैलार्डो है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है.
Published at : 12 Jun 2023 07:42 AM (IST)
और देखें























