एक्सप्लोरर
शाहरुख खान की बीवी के रेस्टोरेंट में खाना चाहते हैं खाना तो खर्च करने पड़ेंगे इतने पैसे, सिर्फ सलाद की कीमत है 1100 रुपये
शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान बेशक एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन वो किसी एक्ट्रेस से कम लाइमलाइट में नहीं रहती हैं. गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और रेस्टोरेंट की मालकिन हैं.
मुंबई में गौरी खान ने टोरी नाम से एक पैन एशिया रेस्टोरेंट खोला है, जिसकी इन दिनों हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. इसके शानदार इंटीरियर से लेकर मेन्यू तक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
1/7

गौरी खान की टोरी में क्या-क्या मिलता है और उसकी कीमत क्या है, चलिए जानते हैं. गौर करें तो लग्जरी डाइनिंग के लिए टोरी एक दम परफेक्ट है. इसमें एक से बढ़कर एक चीज उपलब्ध है.
2/7

गौरी खान के रेस्टोरेंट में समर वेजिटेबल सुई और ट्रफल एडामे (पकौड़ेनुमा आइटम) की कीमत 950 रुपये है. वहीं, तोरी वेड ग्योजा सेलेक्शन यानी ट्रेडिशन जापानी मोमो, जिसमें 8 पीस होते हैं उसकी कीमत 1500 रुपये है.
Published at : 30 Oct 2025 02:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























