एक्सप्लोरर
Diwali Party 2023:मनीष मल्होत्रा की पार्टी में फिर एक छत के नीचे स्पॉट हुए एक्स कपल Salman- Aishwarya, एक्ट्रेस ने लाल शरारा पर रेड लिप्स्टिक फ्लॉन्ट कर दिखाया ग्लैम अंदाज
Diwali Party 2023: बॉलीवुड की दीवाली पार्टी की शुरुआत मनीष मल्होत्रा ने कर दी है. बीती रात डिजाइनर के घर में ग्रैंड पार्टी हुई. इस पार्टी में ऐश्वर्या शर्मा और सलमान खान फिर एक छत के नीचें स्पॉट हुए.
मनीष मल्होत्रा दिवाली पार्टी 2023
1/7

बीती रात मुंबई में मनीष मल्होत्रा ने ग्रैंड दीवाली पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में ऐश्वर्या राय भी पहुंची
2/7

इस दौरान एक्ट्रेस सुर्ख लाल शरारा सूट में नजर आईं. इस सूट में हेवी कोटा पट्टी का वर्क हुआ था.
3/7

सूट के साथ ही ऐश्वर्या ने मैचिंग रेड लिपस्टिक लगाई हुई थी, और हमेशा की तरह अपने बाल खुले रखे थे. इस लुक वे किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थीं.
4/7

वहीं, पार्टी की खास बात ये रही कि इसमें बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान भी पहुंचे.
5/7

इस दौरान सलमान सिंपल ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में अपना स्वैग दिखाते नजर आए.
6/7

भाईजान के इस सिंपल लुक ने फैंस का दिल जीत लिया.
7/7

बता दें कि, एक्स कपल सलमान खान और ऐश्वर्या राय इस पार्टी में एक ही छत के नीचे स्पॉट किए गए. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब दोनों एक ही पार्टी में पहुंचे हो.
Published at : 06 Nov 2023 12:26 PM (IST)
और देखें























