एक्सप्लोरर
Top 5 Songs: ‘Saiyaara’ बना नया सुपरहिट, अक्षय की ‘Laal Pari’ पीछे, ‘Dhadak 2’ ने भी बढ़ाई धड़कनें
Top 5 Songs of July: ऑरमैक्स मीडिया ने टॉप 5 गानों की लिस्ट जारी की है, जिसमें सैयारा , लाल परी से लेकर मेट्रो इन दिनों तक के कई गानों के नाम शामिल हैं.
जुलाई के टॉप 5 गानों की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें बॉलीवुड के उन गानों के नाम शामिल हैं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है.
1/7

ऑरमैक्स मीडिया ने जुलाई महीने के टॉप 5 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों की लिस्ट जारी की है.
2/7

इन गानों ने इस हफ्ते के म्यूजिक चार्ट में अपना दबदबा बनाया है और साबित कर दिया है कि बॉलीवुड म्यूजिक फिर से फॉर्म में लौट आया है.
3/7

पहले नंबर पर सैयारा फिल्म का टाइटल ट्रैक 'सैयारा है, जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा सुना और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
4/7

दूसरे नंबर पर धड़क 2 का रोमांटिक गाना 'बस एक धड़क' है, जो खासकर यंग जनरेशन के बीच पॉपुलर हो रहा है.
5/7

तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का गाना 'लाल परी' है. ये गाना दिन पर दिन पार्टी एंथम बनता जा रहा है.
6/7

चौथे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का गाना 'पहला तू दूजा तू है' . इस गाने को पंजाबी बीट्स और रोमांटिक फील के लिए काफी पसंद किया जा रहा है.
7/7

पांचवे नंबर पर इमोशनल और सॉफ्ट टोन देने वाला मेट्रो इन दिनों का गाना 'जमाना लागे 'है.
Published at : 23 Jul 2025 09:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























