एक्सप्लोरर
लोगों ने कहा 'चुड़ैल-नागिन', जेल में किए ऐसे-ऐसे काम, बुरे दिनों पर फिर छलका रिया चक्रवर्ती का दर्द
Rhea Chakraborty On Her Jails Days: रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर जेल में बीते अपने बुरे दिनों को याद किया और बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा था. जिसकी वजह से उनकी लाइफ पूरी तरह से पलट गई.
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस इस मामले में काफी दिनों तक जेल में भी रही थी. वहीं हाल ही में उन्होंने जेल के दिनों का एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि जिल्लत सहते हुए वो दिन उन्होंने कैसे गुजारे.
1/7

दरअसल रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात की थी. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने जिंदगी के सबसे बुरे दौर को याद किया और कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि, “जब मैं जेल में थी, तो मुझे जिस बात का एहसास हुआ वो ये कि हर कोई मरने वाला है. जो लोग आपके बारे में बुरा भला कह रहे हैं, उन्हें भी एक दिन जाना है और प्यार करने वाले भी मरने ही वाले हैं.”
2/7

एक्ट्रेस ने कहा कि “जब आगे चलकर सबको मरना ही है तो क्या फर्क पड़ता है कि कोई क्या कहता है. इस बात का एहसास मुझे भी जेल में हुआ था. जहां मैंने डांस सिखाया था और कविताएं भी लिखी थी. जब मुझे जिंदगी का सही मतलब समझ आया.”
Published at : 01 Sep 2024 06:42 PM (IST)
और देखें

























