एक्सप्लोरर
Rekha Personal Life: जब पति की मौत के बाद पूरी तरह टूट चुकी थीं रेखा, दर्द जाहिर करते हुए कहा था- ‘मुझे पहले ही पता था...'
Rekha Life Story: रेखा भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन वो पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी लाइफ का वो पहलू बताने जा रहे हैं जब उन्होंने पति की मौत खुलकर बात की थी.
पति की मौत पर ये बोली थीं रेखा
1/6

रेखा ने अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं. लेकिन उनकी असल जिंदगी का किरदार भी लोगों के लिए काफी दिलचस्प रहा है. दरअसल रेखा ने अपने करियर के पीक पर अमिताभ बच्चन को भूलाकर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी.
2/6

दोनों की शादी मंदिर में बेहद ही सिंपल तरीके से की गई थी. लेकिन इनका ये रिश्ता सात तो क्या एक जन्म भी नहीं निभ पाया. दरअसल शादी के 6 महीने बाद ही मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद रेखा की जिंदगी में मानो भूचाल ही आ गया. हर कोई उनपर ऊंगलियां उठाने लगा और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई जाती थी.
3/6

हालांकि खबरों के अनुसार मुकेश के सुसाइड के पीछे की वजह उनका बिजनेस ठप्प होना था. लेकिन शादी के बाद वो ये भी चाहते थे कि रेखा फिल्मों में काम करना छोड़ दें. लेकिन रेखा ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थीं और यही बात दोनों के बीच की कलह की वजह बन गई.
4/6

वहीं पति के मौत के कई साल बाद मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने अपनी लाइफ के दर्द को शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि, “ तलाक मैं नहीं मुकेश लेना चाहते थे..लेकिन मैंने रिश्ते में कभी हार नहीं मानी..जब उन्हें ये लगा था कि हम एक-दूसरे के लिए सही नहीं हैं तो हमें तभी अलग हो जाना चाहिए था. जब हम लंदन में अपना हनीमून मनाने गए थे..तभी मुझे ये पता चल गया था कि हमारा रिश्ता नहीं चल सकता..”
5/6

बता दें कि मुकेश की मौत के बाद रेखा ने अकेली काफी दर्द झेले. लेकिन वो कभी भी टूटी नहीं और अपनी लाइफ को अपने हिसाब से जिया. यही वजह है कि आज भी करोड़ों लोग एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं.
6/6

बता दें कि रेखा ने तीन दशकों तक सिनेमा पर राज किया है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक हर सुपरस्टार के साथ काम किया है.
Published at : 19 Apr 2023 06:46 PM (IST)
और देखें























