एक्सप्लोरर
Rajkummar Rao Birthday: कभी जेब में थे सिर्फ 18 रुपये, अब करोड़ों में खेलते हैं राजकुमार राव, जानें नेटवर्थ
Rajkummar Rao Birthday: एक्टर राजकुमार राव के बैंक एकाउंट में कभी सिर्फ 18 रुपये थे. लेकिन आज वे करोड़ों में खेलते हैं. एक फिल्म के लिए राजकुमार मोटी रकम वसूलते हैं.
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर राजकुमार राव 31 अगस्त को 40 साल के होने जा रहे हैं. बॉलीवुड में एक दशक से ज्यादा वक्त का सफर तय कर चुके राजकुमार ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. राजकुमार राव आज हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर होने के साथ ही काफी दौलतमंद भी हैं. आइए आपको एक्टर के बर्थडे के मौके पर बताते हैं कि राजकुमार कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
1/7

राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था. राजकुमार 31 अगस्त को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं.
2/7

बहुत कम लोग राजकुमार का असली नाम जानते होंगे. उनका असली नाम राजकुमार यादव है. पत्रकार शुभांकर मिश्रा संग एक बातचीत में उन्होंने बताया था कि, 'राव एक टाइटल है जो यादवों को दिया जाता है, इसलिए मैंने इसका यूज करना शुरू कर दिया.'
3/7

इन दिनों राजकुमार राव अपनी ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म 'स्त्री 2 से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. फिल्म दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है.
4/7

वहीं राजकुमार राव ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' से की थी. डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी.
5/7

राजकुमार राव को सबसे पहले पॉपुलैरिटी साल 2013 की फिल्म 'काय पो छे' से मिली थी. इसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी काम किया था. इसके बाद राजकुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
6/7

बॉलीवुड में सफलता हासिल करने से पहले राजकुमार को काफी पापड़ बेलने पड़े. मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े राजकुमार राव ने वो दौर भी देखा जब उनके बैंक एकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे. लेकिन आज वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
7/7

जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार की टोटल नेटवर्थ 81 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
Published at : 30 Aug 2024 05:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड






















