एक्सप्लोरर
टीवी से पंजाबी फिल्मों में सुपरस्टार बनने तक, सरगुन मेहता की ऐसी जर्नी
टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सरगुन मेहता आज अपनी कड़ी मेहनत से फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाई है. वो पंजाब की सुपरस्टार बन गई हैं.
टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सरगुन मेहता ने मेहनत और टैलेंट के बलबूते पर खुद को साबित किया. छोटे पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने के बाद, उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी.
1/10

सरगुन का जन्म 6 सितंबर 1988 को चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने कॉलेज में थिएटर ज्वॉइन किया और अभिनय की शुरुआत की.
2/10

सरगुन मेहता ने अपनी करियर की शुरुआत भारतीय टीवी के मशहूर शो 12/24 करोल बाग और बालिका वधू से की थी, जहां उन्होंने अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.
3/10

सरगुन मेहता ने 2009 में अपने 12/24 करोल बाग के को-एक्टर रवि दुबे के साथ डेटिंग शुरू की और दिसंबर 2013 में उनसे शादी कर ली.
4/10

साल 2015 में सरगुन ने एक बड़ा कदम उठाया और हिंदी टीवी की दुनिया छोड़कर पंजाबी सिनेमा की ओर रुख किया. उनकी पहली फिल्म अंग्रेज न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, बल्कि इसने पंजाबी सिनेमा में एक नई लहर भी शुरू की. फिल्म की सफलता ने उनके अभिनय करियर की नींव रखी और इंडस्ट्री में उनकी जगह पक्की की.
5/10

सरगुन मेहता ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे किए है, इन 10 वर्षों में सरगुन ने कई शानदार फिल्में दी हैं, जिनमें किस्मत, लव पंजाब, लौंग लाची, किस्मत 2, जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.
6/10

सरगुन मेहता का योगदान सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं है, 2021 में, उन्होंने अपने पति रवि दुबे के साथ मिलकर ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट की शुरुआत की, जो अब पंजाबी टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम नाम बन चुका है.
7/10

सरगुन ने पंजाबी टेलीविजन के लिए कंटेंट प्रोड्यूस किया, और उनका शो उडारियां तीन साल से भी ज्यादा समय तक चलता रहा, जो कलर्स टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक बन गया.
8/10

2025 में सरगुन वे सरबाला जी और सौकन सौकने 2 जैसी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्में दीं, जिससे वह रीजनल सिनेमा की सबसे बैंकएबल स्टार्स में शुमार हो गईं.
9/10

सरगुन में अपने अभिनय और अंदाज से लाखों फैंस का दिल जीता है, और अपनी अलग पहचान बनाई है.
10/10

आज सरगुन मेहता सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक पावरहाउस बन चुकी हैं जिन्होंने पंजाबी सिनेमा को नई दिशा दी है.
Published at : 07 Sep 2025 02:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























