एक्सप्लोरर
दमदार एक्टिंग करने के साथ ही सुरों की मल्लिका भी हैं ये एक्ट्रेसेस, कई हसीनाओं ने गाए हैं हिट गाने
Bollywood Actress Singing: बॉलीवुड की कईं एक्ट्रेसेस सुरों की जादूगरनी हैं. चलिए जानते हैं एक्टिंग के साथ सिंगिंग टैलेंट रखने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में कौन-कौन सी हसीना शामिल हैं.
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस काफी टैलेंटेड हैं. खूबसूरत होने के साथ ही ये दमदार एक्टिंग कर लोगों को दिलों में बसती हैं. इतना ही नहीं ये हीसनाएं सुरीली आवाज की भी धनी हैं. जी हां बी टाउन की कईं अभिनेत्रियां सिंगिंग का भी हुनर रखती हैं
1/8

परिणीति चोपड़ा इन दिनों इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म ‘अमर सिहं चमकीला’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में वे अपने आवाज का भी जादू बिखेरती नजर आएंगीं. परिणीति काफी अच्छी सिंगर हैं और उन्होंने कईं फिल्मों में अपनी आवाज में गाने गाए
2/8

परिणीति ने अपनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में ‘माना के हम यार नहीं’ गाया है था. इसके अलावा वे तेरी मिट्टी, मतलबी यारियां जैसे गाने भी गा चुकी गैं. उन्होंने पिछले साल सिंगिंग में करियर बनाने का भी ऐलान किया था और फिर एक्ट्रेस ने सिंगिंग स्टेज डेब्यू करते हुए लाइव शो किया था.
Published at : 05 Apr 2024 08:56 AM (IST)
और देखें

























