एक्सप्लोरर
'यारियां' एक्टर ने पत्ते के साथ करवाया ऐसा फोटोशूट कि लोगों की बंद नहीं हुई हंसी, बोले- 'उर्फी को टक्कर देने निकले हो भाई'
Himansh Kohli Photos: 'यारियां' फेम एक्टर हिमांश कोहली अब फिल्मो में कुछ खास नज़र नहीं आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अच्छे खासे एक्टिव रहते हैं.
पत्ते के साथ हिमांश कोहली का अजीब फोटोशूट
1/6

हिमांश अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अतरंगी सी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते हैं.
2/6

अब हाल ही में एक्टर ने फिर से अपनी कुछ अजीब ही फैशन सेंस वाली तस्वीरें शेयर की हैं जो लोगों के दिमाग के ऊपर से जा रही हैं.इस वजह से लोग एक्टर का मज़ाक उड़ा रहे हैं.
3/6

फोटोज़ में दिख रहा है कि हिमांश ने क्रीम कलर का कोट पहना है उसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का लोअर कैरी किया है.
4/6

इस आउटफिट के साथ हिमांश ने हाथ में पत्ता ले रखा है और वो अलग-अलग पोज़ में फोटोशूट करवा रहे हैं.
5/6

अपने लुक को अलग टच देने के लिए हिमांश ने आंखों में काजल लगा रखा और बालो में छोटी से चोटी बना रखी जिसका लोग बहुत मज़ाक बना रहे हैं.
6/6

हिमांश के इस पोस्ट पर कमेंट कर लोग एक्टर का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं. कोई इनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहा है तो तो कोई बारिश के मौसम में पत्ते के पकोड़े बनाने की बात कह रहा है.
Published at : 10 Jul 2023 03:27 PM (IST)
और देखें























